Advertisement

नशे का काला कारोबारः झारखंड में पकड़ा गया 2 करोड़ का गांजा, असम से डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप जब्त की है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उधर, असम के मोरीगांव जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद की है.

झारखंड और असम में पकड़े गए नशीले पदार्थ की कीमत करोड़ों में है झारखंड और असम में पकड़े गए नशीले पदार्थ की कीमत करोड़ों में है
aajtak.in
  • रामगढ़/मोरीगांव,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

देश के कई राज्यों की पुलिस अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप जब्त की है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उधर, असम के मोरीगांव जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ करोड़ से ज्यादा की हेरोइन बरामद की है.

Advertisement

ऐसे पकड़ा गया दो करोड़ का गांजा
झारखंड के रामगढ़ जिले में एक ट्रक से करीब 2 करोड़ रुपये कीमत का 490 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) अजय कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि उत्तर प्रदेश के पंजीकरण नंबर वाला वो संदिग्ध ट्रक मंगलवार की देर रात रांची से हजारीबाग जा रहा था.

एसपी के मुताबिक, उसी दौरान उस ट्रक को कुजू पुलिस चौकी के पास जांच के लिए रोका गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेने के बाद भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया और ट्रक के चालक तुलसी यादव (55) को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है. आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

1.57 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
असम के मोरीगांव जिले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 1.57 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्त की गई. जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने बरचल गांव में तलाशी अभियान चलाया और एक घर से 875 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया.

पुलिस ने बताया कि हेरोइन को 77 साबुन के डिब्बों में छिपाकर रखा गया था और इसे नगालैंड के दीमापुर से जिले में लाया गया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement