Advertisement

साल 2023: सूबे में 397 माओवादी गिरफ्तार, 9 का एनकाउंटर और 26 ने किया सरेंडर, झारखंड पुलिस के आंकडे

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन सभी माओवादियों के सिर पर कुल मिलाकर 1.01 करोड़ रुपये का इनाम था. पुलिस ने पिछले 12 महीनों में 27 पुलिस हथियार, 10,350 गोला-बारूद और 244 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) सहित 152 हथियार भी जब्त किए हैं.

झारखंड पुलिस ने माओवादियों से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए. झारखंड पुलिस ने माओवादियों से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए.
aajtak.in
  • रांची,
  • 29 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

झारखंड पुलिस ने शुक्रवार को माओवादियों से जुड़े अपने सालाना आंकड़े जारी कर दिए. जिनके मुताबिक, इस साल राज्य भर में 397 माओवादी गिरफ्तार किए गए, नौ मारे गए और 26 ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. गिरफ्तार किए गए लोगों में एक विशेष क्षेत्र समिति सदस्य, एक क्षेत्रीय समिति सदस्य, पांच जोनल कमांडर और 11 उप-जोनल कमांडर शामिल थे.

Advertisement

इस साल की बरामदगी
पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इन सभी माओवादियों के सिर पर कुल मिलाकर 1.01 करोड़ रुपये का इनाम था. पुलिस ने पिछले 12 महीनों में 27 पुलिस हथियार, 10,350 गोला-बारूद और 244 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) सहित 152 हथियार भी जब्त किए हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय ने हेमंत सोरेन सरकार की चार साल की सालगिरह के मौके पर ये आंकड़े जारी किये हैं.

चार साल में 1617 नक्सली गिरफ्तार
पुलिस ने कहा कि पिछले चार वर्षों में 1,617 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें सीपीआई (माओवादी), पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI), तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (TSPC) और झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) जैसे प्रतिबंधित संगठनों के सदस्य शामिल हैं.

चार साल में 40 नक्सली मुठभेड़ में ढेर
1 जनवरी 2020 से अब तक कुल 74 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया और 158 पुलिस हथियारों सहित 792 हथियार और 1,882 आईईडी (IEED) बरामद किए गए हैं. बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 40 नक्सली मारे गए हैं और उनके पास से 160.81 लाख रुपये की लेवी राशि भी जब्त की गई है.

Advertisement

साल 2023 में साइबर क्राइम के 1172 मामले दर्ज 
राज्य पुलिस विभाग ने इस साल साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू करने का भी दावा किया है. 1 जनवरी से अब तक साइबर अपराध के खिलाफ कुल 1172 मामले दर्ज किए गए हैं और ऐसे अपराधों के लिए 834 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

हथियार, मोबाइल और नकदी बरामद
इसके अलावा, स्पेशल ऑपरेशन के तहत 1417 मोबाइल फोन, 2328 सिम कार्ड, 470 एटीएम कार्ड, 128 पासबुक, 23 लैपटॉप, 37 चेक बुक, 54.31 लाख रुपये और 3,300 ताइवानी डॉलर बरामद हुए हैं. पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के तहत 248 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और 129 हथियार और 1,677 कारतूस जब्त किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement