Advertisement

J-K: BJP कार्यकर्ताओं की हत्या में शामिल TRF आतंकी गिरफ्तार, सिपाही के मर्डर से भी कनेक्शन

राठेर ने 2004 में पीओके में ट्रेनिंग ली थी. साल 2006 में उसने सरेंडर किया था. बीते साल फिर से उसने पुलिस और नेताओं की हत्या करनी शुरू कर दी थी.एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सांबा में पुलिस ने टीआरएफ के आतंकी जहूर अहमद राठेर उर्फ साहिल उर्फ खालिद को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने जहूर अहमद राठेर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जहूर अहमद राठेर को गिरफ्तार किया है.
शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • अनंतनाग पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 2004 में पीओके में ली थी ट्रेनिंग
  • सिपाही के मर्डर से भी है राठेर का कनेक्शन

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकी जहूर अहमद राठेर को अनंतनाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राठेर पर कुलगाम में बीते साल तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का भी आरोप है. इसके अलावा कुलगाम में एक पुलिसकर्मी की हत्या का भी आरोप है. राठेर को पूछताछ के लिए कश्मीर लाया जा रहा है.

राठेर ने 2004 में पीओके में ट्रेनिंग ली थी. साल 2006 में उसने सरेंडर किया था. बीते साल फिर से उसने पुलिस और नेताओं की हत्या करनी शुरू कर दी थी.एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सांबा में पुलिस ने टीआरएफ के आतंकी जहूर अहमद राठेर उर्फ साहिल उर्फ खालिद को गिरफ्तार किया है.वह सांबा में छिपा हुआ था. पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

बीजेपी के तीन कार्यकर्ता फिदा हुसैन यातू, उमर राशिद बेग और उमर रमजान हजम कुलगाम में बीते साल 29 अक्टूबर को मारे गए थे. इन तीनों की हत्या का भी कनेक्शन राठेर से है.इसके अलावा कुलगाम में ही एक पुलिसकर्मी की हत्या में शामिल होने का आरोप भी राठेर पर ही है.

राठेर अनंतनाग के डोरू का रहने वाला है. साल 2002 में उसनें हिजबुल मुजाहिदीन ज्वाइन किया था. वह इस दौरान पीओके भी गया और ट्रेनिंग ली, पांच आतंकियों के साथ उसने  रजौरी के रास्ते भारत में घुसपैठ की. वह अब्बास शेख के साथ आतंकी संगठन टीआरफ को चलाता है. वह टीआरएफ के लिए आतंकियों की भर्तियां करता है और निर्दोषों की हत्या के भी आरोप उस पर हैं. दक्षिणी कश्मीर में टीआरएफ के लिए फंडिंग, हथियारों की सप्लाई, आतंकियों की भर्ती और लोगों की हत्या राठेर ही करता था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement