Advertisement

JK: शाहगुंड में हुई हत्या की साजिश का पुलिस ने किया खुलासा,TRF के कमांडर लाला उमर ने बनाया था प्लान

बंदीपोरा पुलिस की स्पेशल टीम ने लश्कर ए तैयबा की  शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट के चार आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने चार आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. (सांकेतिक तस्वीर) पुलिस ने चार आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. (सांकेतिक तस्वीर)
कमलजीत संधू
  • बंदीपोरा,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • लाला उमर ने बनाया था प्लान
  • टारगेट पर रखी गई थी नजर, की गई थी रेकी

जम्मू कश्मीर में पुलिस ने बांदीपोरा में एक लश्कर ए तैयबा के एक मॉड्यूल का भांडाफोड़ किया है और मोहम्मद शफी लोन की हत्या की साजिश में शामिल आतंकियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. बंदीपोरा पुलिस की स्पेशल टीम ने लश्कर ए तैयबा की  शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट के चार आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए चार आतंकी सहयोगियों की पहचान तारिक अहमद डार, मोहम्मद शफी डार, मुदासिर हुसैन लोन और बिलाल अह डार के तौर पर हुई है.हालांकि हत्या में शामिल एक आतंकी सहयोगी जिसकी पहचान इम्तियाज अह डार के तौर पर हुई है, वह फरार हो गया है. कहा जा रहा है कि वह आतंकियों के साथ जुड़ गया है.

Advertisement

जांच के दौरान सामने आया है कि मोहम्मद शफी लोन की हत्या की साजिश पाकिस्तान में बैठे द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर लाला उमर ने रची थी. नापाक मंसूबे को अंजाम देने किए लिए शाहगुंड, हाजिन इलाके के लश्कर (TRF) मॉड्यूल ने साजिश रची थी. 

मॉड्यूल ने टारगेट की पूरी तरह से रेकी की और उसकी सभी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी थी. आतंकवादी सहयोगियों में से एक ने पीड़ित को गुंडबून में एक बैठक के लिए बुलाया और उक्त स्थान पर पहुंचने के बाद पहले से ही उसकी हत्या की साजिश की गई थी. उक्त स्थान पर उसके पहुंचते ही उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में हाजिन पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी होने की उम्मीद है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement