Advertisement

जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर से 16 करोड़ की ठगी, ऐसे गंवाई मेहनत की कमाई

जोधपुर में एक हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर ने ठगों के जाल में फंसकर अपनी मेहनत के 16 करोड़ 26 लाख रुपये गंवा दिए. ठगों ने उन्हें बड़े लाभ का लालच देकर शिकार बनाया है. पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल के एसीपी मांगीलाल राठौड मामले की जांच कर रहे हैं. जांच में सामने आया है कि ये ठग देश में कई लोगों को शिकार बना चुके हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अशोक शर्मा
  • जोधपुर ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

राजस्थान के जोधपुर में एक हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर से ऑनलाइन ठगी का सनसनीखेज मामला आया है. ठगों के जाल में फंसकर उसने अपनी मेहनत के 16 करोड़ 26 लाख रुपये गंवा दिए. पीड़ित एक्सपोर्टर ने महामंदिर थाने में मामला दर्ज कराया है.

गौरतलब है कि पावटा निवासी अरविंद कालानी हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर हैं. साइबर ठगों ने उन्हें बड़े लाभ का लालच देकर शिकार बनाया है. कालानी से अक्टूबर में एक महिला इस्ला ने व्हाट्सएप के जरीए कमोडिटी कारोबार के बारे में बात की थी. उसने बताया कि उसकी एक वेबसाइट है. जिसके जरिए वो कारोबार करती है. इसमें ट्रेडिंग के लिए टिप्स देते हैं. 

Advertisement

टिप्स के बदले 40 फीसदी कमीशन

उसने चार टिप्स देने वालों से कालानी की बात भी करवाई. उन्होंने टिप्स देने के बदले चालीस फीसदी कमीशन मांगा. कहा कि ये राशि उसी दिन जमा करवानी होगी. साथ ही कहा कि एक्सपोर्टर का मुनाफा उसके वॉलेट में रहेगा, जो निश्चित समय व लिमिट से मिलेगा. 

सबसे पहले चांदी की ट्रेडिंग की

इसके बाद कालानी ने मेंबरशिप लेकर चांदी की ट्रेडिंग की. उसका लाभ खाते में जमा होता गया. एग्रीमेंट के मुताबिक, उसने 40 फीसदी कमीशन की राशि (1 लाख रुपये) टिप्स देने वाले के खाते में जमा करवा दी. 

वॉलेट में जुड़ता रहा मुनाफा

एक्सपोर्टर ठगों के इरादे भांप न पाए इसके लिए उसे वेबसाइट से चांदी, सोना और क्रूड ऑयल की ट्रेडिंग करवाई जाती रही. हर उसके वॉलेट में डॉलर में मुनाफा भी जुड़ता रहा.

1 नवंबर से शुरू हुआ सिलसिला

Advertisement

इस दौरान एक्सपोर्टर ने एक दिन में पचास लाख रुपये तक उनके खाते में डाले. 1 नवंबर से यह सिलसिला शुरू हुआ था. इसमें पहले कुछ दिनों में एक्सपोट्रर के वॉलेट में मुनाफे के 22 लाख रुपये आए.

मेंबरशिप बढ़वाने की बात

21 नवंबर तक उसके वॉलेट में 49 करोड़ रुपये लाभ जमा हो गया. इस उसने अपना पैसा लेना चाहा लेकिन ठगों ने कहा कि यह राशि अभी नहीं मिलेगी. इसके लिए पांच करोड़ रुपये देकर मेंबरशिप बढ़ानी होगी.

चैट से रिमूव कर दिया

काफी प्रयासों के बाद वो पांच करोड़ रुपये न जमा कर पाया तो ठगों ने लाभ देने से इनकार कर दिया. साथ ही चैट से रिमूव कर दिया. इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ.

पीड़ित की शिकायत पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर सेल के एसीपी मांगीलाल राठौड मामले की जांच कर रहे हैं. राठौड के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये ठग देश में कई लोगों को शिकार बना चुके हैं. बताया कि एक्सपोर्टर जिन खातों में रुपये जमा करता था, उन पर बैंक का होल्ड लगा हुआ है. मुंबई स्थिति बैंक के खातों में होल्ड की राशि 810 करोड़ रुपये है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement