Advertisement

Piyush Jain Raid: 200 करोड़ कैश के साथ मिला 23 किलो सोना, DRI ने भी शुरू की जांच

स्विट्ज़रलैंड के साथ ही इस मामले में सोने की ईंटों का कनेक्शन दुबई से भी हो सकता है. अब डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम बरामद की गई सोने की ईटों की जांच में जुटी है.

पीयूष जैन से बरामद 23 किलो सोने और 200 करोड़ कैश की जांच में DRI भी शामिल हो गई पीयूष जैन से बरामद 23 किलो सोने और 200 करोड़ कैश की जांच में DRI भी शामिल हो गई
संतोष शर्मा/गोपी घांघर
  • कानपुर/अहमदाबाद,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST
  • स्विट्ज़रलैंड और दुबई से हो सकता है कनेक्शन
  • सोने की ईंटों से हटाया गया निर्माता का नाम
  • डीआरआई खंगाल रही है मामले का हर पहलू

कानपुर के धनकुबैर पीयूष जैन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डायरेक्टरेट ऑफ़ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) और आयकर विभाग के बाद अब डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने भी इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के ठिकानों से 200 करोड़ कैश के साथ-साथ 23 किलो सोने की ईटें भी बरामद हुई हैं. जिनकी वजह से  इस मामले का इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आ रहा है. क्योंकि पीयूष के घर से बरामद सोना स्विट्जरलैंड की दो कंपनियों का होने की आशंका जताई जा रही है. 

Advertisement

स्विट्ज़रलैंड के साथ ही इस मामले में सोने की ईंटों का कनेक्शन दुबई से भी हो सकता है. अब डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम बरामद की गई सोने की ईटों की जांच में जुटी है. दरअसल, पीयूष जैन ने सोने की ईंटों पर अंकित मैन्युफैक्चरिंग डिटेल को मिटा दिया था. डीआरआई की टीम कन्नौज से हुई बरामदगी को लेकर भी जांच कर रही है. 

ज़रूर पढ़ें--- हवाई चप्पल-सादे कपड़े और स्कूटर.. अरबपति कारोबारी पीयूष जैन की आम जिंदगी 

यही नहीं, डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीमें कानपुर और कन्नौज में पीयूष जैन के घर से मिले दस्तावेजों को भी खंगाल रही है. ताकि उसकी संपत्ति से जुड़ी हर एक जानकारी जुटाई जा सके और उसका आंकलन किया जा सके.

प्रवीण जैन के खिलाफ भी कार्रवाई जारी
उधर, सूत्रों से पता चला है कि डायरेक्टरेट ऑफ़ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) की एक टीम ने इस मामले से जुड़े ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है. साथ ही ट्रांसपोर्टर के ऑफिस से 5 पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क भी बरामद की है. इसके अलावा वहां से मिले बहुत सारे दस्तावेज और बिल भी सीज किए गए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement