Advertisement

UP: छात्रा को दी तेजाब से जलाने और सिर तन से जुदा करने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

छात्रा को तेजाब से जलाने और सिर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद अनस ने कॉलेज में घुसकर छात्रा से शादी करने की बात कही थी. उसके मना करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक मोहम्मद अनस. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक मोहम्मद अनस.
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

कानपुर (Kanpur) में कॉलेज के अंदर घुसकर छात्रा पर जबरदस्ती निकाह करने का दबाव बनाया. साथ बात नहीं मानने पर तन से जुदा करने की धमकी दी थी. पीड़िता की शिकायत के बाद मोहम्मद अनस को कानपुर की नौबस्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  

दरअसल, 6 दिसंबर को नौबस्ता थाने में अनस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पीड़ित छात्रा ने केस दर्ज कराया था. इससे पहले 2 दिसंबर को भी पीड़िता थाने पहुंची थी. मगर, तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था. 

Advertisement

पीड़िता के मुताबिक, पुलिस का कहना था कि ऐसे ही किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर सकते. पहले मामले की जांच की जाएगी. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि अनस ने पहले भी उसके साथ छेड़छाड़ की थी. उस दौरान अनस पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था.

तेजाब फेंकने और तन सर से जुदा करने की धमकी

पीड़िता के मुताबिक, जब अनस जमानत पर जेल से बाहर आया, तो वह सीधा उसके पास पहुंचा. फिर शादी करने की बात कहने लगा. मैंने मना किया, तो तेजाब से जलाने और सिर तन से जुदा करने की धमकी दी थी. 

पीड़िता के मुताबिक, साल भर पहले भी जब अनस ने परेशान किया, था तब हम लोगों ने घर खाली कर दिया था और दूसरी जगह रहने चले गए थे. इस बार शिकायत की, तो पुलिस ने पहले जांच करने की बात कही.

Advertisement

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कॉलेज के सीसीटीवी चेक किए थे. सीसीटीवी में आरोपी मोहम्मद अनस आते-जाते दिखाई दिया था. पीड़िता के आरोपों की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

यह है पुलिस का कहना

इस मामले पर डीसीपी अंकिता शर्मा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पर गुंडा एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा. साथ ही अनस को जिला बदर भी किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement