Advertisement

कानपुर पुलिस कमिश्नर के PRO ने हिस्ट्रीशीटर से खरीदी बुलेट, विवाद बढ़ने पर लाइन हाजिर

कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा के पीआरओ अजय मिश्रा को बुलेट चलाने का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने शहर के हिस्ट्रीशीटर बलराम राजपूत की ही बुलेट खरीद ली. अब अजय मिश्रा पर कार्रवाई की गई है.

पीआरओ ने हिस्ट्रीशीटर से खरीदी बुलेट पीआरओ ने हिस्ट्रीशीटर से खरीदी बुलेट
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • PRO ने 90 हजार रुपये में खरीदी बुलेट
  • कमिश्नर ने पीआरओ को लाइन हाजिर किया

उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं. इस बार तो पुलिस कमिश्नर के पीआरओ का ऐसा कारनामा सामने आया, जिससे कानपुर पुलिस की सरेआम फजीहत हो गई. दरअसल पीआरओ अजय मिश्रा को बुलेट चलाने का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने शहर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बलराम राजपूत की ही बुलेट खरीद ली.

बलराम राजपूत की बुलेट उन्होंने 90 हजार में खरीदी और उसका लुफ्त उठाने लगे. बलराम राजपूत पर शहर के कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वह जेल भी जा चुका है. इस खुलासे से पूरे शहर में पुलिस की बदनामी होने लगी तो पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने अपने पीआरओ अजय के इस बुलेट प्रेम का पता लगाया.

Advertisement

इसके बाद पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने पीआरओ अजय मिश्रा को तुरंत अपने यहां से हटाकर रिजर्व पुलिस लाइन में भेज दिया. हिस्ट्रीशीटर से बुलेट खरीदने वाले पीआरओ अजय का कहना है कि मैंने 90 हजार में बुलेट ब्रोकर से खरीदी. मुझे पता ही नहीं था कि वह हिस्ट्रीशीटर की है. मेरा बेटा कोचिंग जाता था, उसके लिए ही बुलेट खरीदी थी.

इस मामले पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मीडिया से बात नहीं की, लेकिन उन्होंने इसकी जांच ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर को सौंपी है. गौर करने वाली बात है कि अजय मिश्रा एक लड़की की सुसाइड केस में जेल गए थे. उस दौरान हिस्ट्रीशीटर बलराम राजपूत भी जेल में था. खैर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement