Advertisement

कैदियों को ले जाना था हॉस्पिटल, कराने लगे चाय-नाश्ता... कानपुर पुलिस का Video

कानपुर जेल से दो कैदियों प्रकाश और यासीन को हॉस्पिटल में दाखिल कराने के लिए ले जाना था, जिसके लिए 5 सिपाहियों की ड्यूटी लगी थी. तीन सिपाही जेल के थे और दो पुलिस लाइन से लिए गए थे. यह सारे लोग जेल से 2 कैदी को लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ऐसा याराना हो गया कि उसको होटल लेकर पहुंच गए.

कैदियों को ले जाना था हॉस्पिटल, लेकर पहुंच गए होटल कैदियों को ले जाना था हॉस्पिटल, लेकर पहुंच गए होटल
रंजय सिंह/सिमर चावला
  • कानपुर,
  • 12 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस के कारनामे भी अजब-गजब है. अपराधियों से तो उसका याराना काफी हो गया है तभी तो बिकरू कांड में जहां पुलिस की सहभागिता से विकास दुबे ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर डाली थी, उसके बाद भी कानपुर की पुलिस सबक लेती हुई नहीं दिख रही है.

ताजा मामला कानपुर जेल से सामने आया है, जहां पर दो कैदी प्रकाश और यासीन को जेल से हॉस्पिटल में दाखिल कराने के लिए ले जाना था, जिसके लिए 5 सिपाहियों की ड्यूटी लगी थी. तीन सिपाही जेल के थे और दो पुलिस लाइन से लिए गए थे. यह सारे लोग जेल से 2 कैदी को लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ऐसा याराना हो गया कि उसको होटल लेकर पहुंच गए.

Advertisement

दोनों कैदियों को लेकर पांचों पुलिसकर्मी स्वरूप नगर के पास होटल में चाय नाश्ता करने पहुंचे. इसके बाद दोनों कैदियों को कानपुर का सैर-सपाटा कराया. इसी दौरान इनका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई का दावा किया है. इस मामले में सिपाही सूरज और संजीव जहां जेल से थे, तो संदीप और अभय पुलिस लाइन के सिपाही थे. एक सिपाही जेल कारागार का और शामिल था. अपराधियों के साथ पुलिस के इस रवैया पर सवाल उठ रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement