Advertisement

Kanpur: पुलिस ने जारी की 40 उपद्रवियों की तस्वीर, अब तक 38 गिरफ्तारियां

कानपुर हिंसा में पुलिस ने आज 9 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच ये भी खुलासा हुआ कि कानपुर के एक लोकल पेट्रोल पंप से बोतलों में पेट्रोल भरकर बम बनाए गए और उनसे हमले किए गए तो मुख्य आरोपी हयात हाशमी के व्हॉट्स ऐप चैट से भी साजिश का पता चल रहा है.

कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा
संतोष शर्मा/रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • कानपुर हिंसा में एसआईटी ने शुरू की अपनी जांच
  • 4 टीम की जांच के बाद 38 आरोपियों की गिरफ्तारी

कानपुर हिंसा में यूपी पुलिस ताबडतोड एक्शन कर रही है, लेकिन अब तक जो सबूत सामने आए हैं, उनसे साफ है कि साजिश गहरी थी. ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें ठेले पर पत्थर भरकर हमला करते देखा जा सकता है. इस बीच कानपुर पुलिस और जिला प्रशासन अब नई सड़क इलाके के आसपास बनी ऊंची इमारतों की जांच शुरू करने जा रही है.

Advertisement

इसके साथ ही कानपुर हिंसा में आज 9 और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. अब तक इस केस में 38 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. एटीएस की टीम इन आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को यहां जो कुछ हुआ उसके बाद यूपी पुलिस की चुनौती बढ़ गई है. पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा दिन में तीन बार हिंसाग्रस्त इस इलाके का दौरा कर रहे हैं.

Kanpur Violence Live Update

3:32 PM: कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने सीसीटीवी और वीडियो फुटेज खंगालने के बाद 40 बलवाइयों की तस्वीरें जारी की है. इन सबकी उम्र 25 साल से कम बताई जा रही है. पुलिस ने बलवाइयों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का ऐलान किया है. घटना के वक्त मिली तस्वीरों से बलवाइयों की शिनाख्त करने का सिलसिला जारी है. 

Advertisement

11:34 AM: कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के बाद अब कानपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने नई सड़क इलाके के आसपास बनी ऊंची इमारतों की जांच शुरू कर दी है. जुमे की नमाज के बाद उग्र भीड़ ने जहां रास्ते पर पथराव किया तो वहीं चंद्रेश्वर हाता पर आसपास इलाके की ऊंची इमारतों से भी पथराव की आशंका है. 

चंद्रेश्वर हाता के लोगों का आरोप है कि आसपास बनी सभी ऊंची इमारतों से पथराव हो रहा था. यह लोग चंद्रेश्वर हाता में बसे हिंदू परिवारों को भगाना चाहते हैं ताकि इलाके की अन्य हातों की तरह यहां पर भी ऊंची बिल्डिंग बनवाई जा सके. फिलहाल कानपुर पुलिस और प्रशासन ने इस संबंध में कानपुर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर इलाके की सभी ऊंची इमारतों के नक्शे व स्वामित्व को लेकर जांच शुरू कर दी है.

11:10 AM: बीते शुक्रवार को कानपुर में हुई हिंसा के दौरान पुलिस ने जांच के दौरान जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें पेट्रोल बम भी चलते नजर आए. जांच के दौरान सामने आए इस पहलू पर कानपुर जिला प्रशासन ने जांच की तो पता चला बेगमगंज इलाके से सटे हुए डिप्टी पढ़ाओ चौराहे पर स्थित बीपीसीएल के राम लाल एंड संस पैट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा गया था. पुलिस ने इस मामले की तहकीकात शुरू की.

Advertisement

पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पता चला पेट्रोल पंप से बाइक सवार कई युवकों को बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा था, जिसके बाद कानपुर जिला प्रशासन ने इस पेट्रोल पंप को सील कर दिया है. इतना ही नहीं अब कानपुर के सभी पेट्रोल पंप की भी जांच करवाई जा रही है.

11:00 AM: आजतक को चैट की एक्सक्लूसिव डिटेल मिली है. ये ग्रुप मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी का है, जो बाजार बंद करवाने का मैसेज फॉरवर्ड कर रहा है. लगातार ग्रूप मेंबर को बता रहा है कि कहां-कहां बाजार बंद हो रहे हैं. इस व्हाट्सएप चैट से साफ है कि पत्थरबाजी पहले से तय थी. मुस्लिम समुदाय को अलर्ट किया जा रहा था कि वो दुकान बंद कर लें, सावधान हो जाएं..कानपुर के कमिश्नर ने आजतक से बातची में खुद माना कि दंगा पूर्व नियोजित साजिश था.

10:58 AM: आजतक के पास एक और वीडियो मिला है. इस वीडियो में ठेले में फल सब्जियां नहीं बड़े बड़े पत्थरों का जखीरा लादा गया. 3-4 उपद्रवी इस ठेले को धक्का देकर आगे बढ़े और बाकी उपद्रवी इसी ठेले से पत्थर उठा-उठाकर दनादन उछालने लगे. कानपुर पुलिस कमर कसकर उपद्रवियों का हिसाब-किताब करने में लग गई हैं. एटीएस का गठन कर दिया गया है. 38 आरोपियों को दबोच लिया गया है यानी एक्शन पे एक्शन हो रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement