Advertisement

अब तक 29...कानपुर हिंसा केस में 5 और गिरफ्तारी, PFI से जुड़े दस्तावेज भी मिले

कानपुर हिंसा में अब तक 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को 5 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

कानपुर हिंसा की फाइल फोटो कानपुर हिंसा की फाइल फोटो
संतोष शर्मा
  • कानपुर,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • हयात मुख्य आरोपी
  • PFI से जुड़े दस्तावेज मिले

कानपुर हिंसा के बाद से पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद हर दिन गिरफ्तारियां की जा रही हैं. आज 5 और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. अब तक इस मामले में कुल 29 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मास्टरमाइंड कहे जा रहे जफर हयात हाशमी को पहली ही पुलिस पकड़ चुकी है. अब जानकारी ये भी आ रही है कि इस हिंसा के पीछे पीएफआई के लिंक मिल रहे हैं, इससे जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

Advertisement

PFI से जुड़े दस्तावेज मिले
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि इस हिंसा में PFI से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. आरोपी हयात जफर हाशमी के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज मिले हैं. हयात को पुलिस आज रिमांड पर लेगी. मीणा ने बताया कि आज हालात सामान्य हैं. हर तरफ शांति हैं. पुलिस लगातार गश्त कर रही है.  

हयात के नेटवर्क को ध्वस्त करेंगे
कमिश्नर के मुताबिक हयात जहां जहां था और जहां भी इसके नेटवर्क होंगे उनको चिन्हित कर इसके नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा. हयात के खाते की जांच की जाएगी. इसके जरिए ये पता लगाया जाएगा कि कहीं इसके खाते में पैसे भी आए थे या नहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर बड़ी बारीकी से जांच कर रही है. 

हयात मुख्य आरोपी
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हिंसा में जो लोग भी शामिल थे, वो अगर कहीं बाहर भी भाग गए होंगे तो भी उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. हिंसा में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त की जाएगी. मीणा ने कहा कि अब तक की जांच में हयात मुख्य आरोपी है. इसके अलावा अन्य जिनका नाम आएगा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

एक तरफा कार्रवाई की बात बेबुनियाद
पुलिस कमिश्नर मीणा के मुताबिक, एक तरफा कार्रवाई के आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा कि हम जो भी कार्रवाई कर रहे हैं वो साइंटिफिक आधार पर कर रहे हैं. फोटो और वीडियो के आधार पर कर रहे हैं. जिनको भी हिंसा से जुड़े मामलों में पकड़ा जा रहा है, सभी की गिरफ्तारी फोटो और वीडियो से चिन्हित कर की जा रही है. इसलिए एक तरफा कार्रवाई की बात बेबुनियाद है. 

PFI से जुड़े लिंक पर चल रही जांच
कमिश्नर मीणा ने कहा कि हिंसा में शामिल जिनके नाम आए हैं उनकी गिरफ्तारी हो गई है. जबकि बाकी को पकड़ने के लिए दबिश चल रही है. PFI से जुड़े लिंक पर उन्होंने कहा कि इसकी पूरी संभावना है कि इसमें PFI का हाथ हो. हालांकि इस मामले में आगे की जांच चल रही है. 

आरोपी हयात से 6 मोबाइल बरामद
पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि हयात से 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस इसके जरिए ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हयात फेसबुक पर किन लोगों से जुड़ा रहा. इसने किन लोगों से चैट किया. इंस्टाग्राम से ये किसके टच में आया. व्हाट्सएप पर इसने किन लोगों से बात की. पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement