Advertisement

Karnal: बारूद से भरे बक्से, PAK से ड्रोन से आए हथियार... करनाल में पकड़े गए आतंकियों पर अहम खुलासे

पाकिस्तान ने भारत को दहलाने की नापाक साजिश रची थी, जिसका भंडाफोड़ हो गया है. हरियाणा के करनाल से चार आतंकियों को पकड़ लिया गया है, जिनके पास भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक थे.

आतंकियों के पास से बारूद के कंटेनर और गोलियां मिलीं आतंकियों के पास से बारूद के कंटेनर और गोलियां मिलीं
  • पकड़े गए चारों आतंकियों की उम्र 20-25 साल के बीच
  • चारों आतंकियों पर UAPA के तहत केस दर्ज

करनाल में आज आतंकवाद के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इससे फिर एक बार खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान किस तरह भारत को दहलाने की आतंकी साजिश रच रहा है. पकड़े गए चार आतंकियों को पाकिस्तान में छिपे बब्बर खालसा (खालिस्तानी संगठन) से जुड़े आतंकी से हथियार मिले थे. उसने नई उम्र के इन लड़कों को ड्रोन से हथियार भेजे और वह पता बताया जहां यह 'आतंक का कंसाइनमेंट' पहुंचाया जाना था.

Advertisement

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने जानकारी दी है कि पकड़े गए युवकों का नाम गुरप्रीत, अमनदीप, परमिंदर, भुपिंदर है. इन चारों की ही उम्र 20 से 25 साल के करीब बताई जा रही है. इसमें से तीन फिरोजपुर और एक लुधियाना का रहने वाला है. जो मुख्य आरोपी है उसकी दूसरे आतंकी से जेल में मुलाकात हुई थी.

यह भी पढ़ें - Khalistan: कहानी खालिस्तान की, जिसने पंजाब को जला दिया, PM-CM की हत्या कर दी थी

ड्रोन से भेजे थे हथियार

ये चारों खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा (Harvinder Singh alias Rinda) से जुड़े थे. उसने ड्रोन के जरिये पाकिस्तान से फिरोजपुर में ये हथियार भेजे थे.

इनोवा गाड़ी में इस तरह जगह बनाकर हथियारों को छिपाया गया था

पुलिस के मुताबिक, इनके पास एक देसी पिस्टल, 31 जिंदा और 3 लोहे के बक्से मिले थे. इसमें एक-एक बक्से का वजन लगभग ढाई किलो के आसपास है. इनपर 1 लाख 30 हजार रुपये कैश भी था.

Advertisement

पता चला है कि ये फिरोजपुर (पंजाब) से सप्लाई लेकर आए थे और आदिलाबाद (तेलंगाना) के आसपास इनको सप्लाई रखकर आनी थी.

गंगा राम पुनिया, पुलिस अधीक्षक, करनाल

पंजाब से महाराष्ट्र जा रहे थे

संदिग्ध फिलहाल महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रहे थे. चारों को IED तेलंगाना भेजना था. जहां सामान पहुंचना था वहां की लोकेशन इनको पाकिस्तान से मिली थी. ये लोग इससे पहले दो जगहों पर IED सप्लाई कर चुके हैं.

हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा

बताया गया कि ड्रोन की मदद से भारत में आए हथियार और गोला बारूद के दो कंसाइनमेंट पहले ही इन आतंकियों द्वारा डिलीवर किये जा चुके थे. यह तीसरा कंसाइनमेंट था जो कि आदिलाबाद जाना था.

संदिग्धों की जो गाड़ी है उसकी तलाशी रोबोट की मदद से ली गई क्योंकि उसमें और ज्यादा विस्फोटक होने की आशंका है. इनके पास इतनी गोलियां और बारूद मिला है जिससे ये लोग कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे.

चारों आतंकियों पर UAPA के तहत केस दर्ज

पकड़े  गए चारों आतंकियों  के खिलाफ UAPA (Unlawful Activities (Prevention) Act) के तहत केस दर्ज हो गया है. UAPA की धारा 17-18-20 के तहत FIR दर्ज हुई है. आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी इसपर बयान आ गया है. वह बोले कि पंजाब से हमें खबर मिली थी जिसके आधार पर हमने गाड़ी पकड़ी है, जिसमें असलहा मिला है और कुछ लोग भी पकड़े हैं, जांच के बाद ही उनका मकसद पता चलेगा, अभी ये जानकारी है कि ये हरियाणा की घटना नहीं थी, वे हरियाणा पार कर रहे थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement