Advertisement

कर्नाटक में भी 'श्रद्धा' जैसा हत्याकांड, पहले किया पिता का कत्ल, फिर लाश को 30 टुकड़ों में काट डाला

श्रद्धा मर्डर केस जैसा एक खौफनाक मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां एक बेरहम बेटे ने खुद अपने पिता का कत्ल कर दिया और फिर उसकी लाश के 30 टुकड़े करके बोरवेल में फेंक दिए. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई .

परशुराम का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका बेटा विठ्ठल ही था परशुराम का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका बेटा विठ्ठल ही था
aajtak.in
  • बागलकोट,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस ने पूरे देश को दहला दिया था. आफताब ने ना सिर्फ अपनी मोहब्बत का कत्ल किया, बल्कि उसकी लाश के 35 टुकड़े कर दिए थे. जिन्हें उसने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाया था. अब बिल्कुल ऐसा ही एक खौफनाक मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां एक बेरहम बेटे ने खुद अपने पिता का कत्ल कर दिया और फिर उसकी लाश के 30 टुकड़े करके बोरवेल में फेंक दिए. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. 

Advertisement

महज 20 साल का है आरोपी बेटा
दिल दहला देने वाली यह वारदात कर्नाटक के बागलकोट जिले की है. जहां मुधोल इलाके में आरोपी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर लाश को 30 टुकड़ों में काट डाला और फिर उन्हें बोरवेल में ठिकाने लगा दिया. आरोपी की उम्र 20 साल बताई जा रही है. 

नशे में मारपीट करता था परशुराम
यह वारदात बीती 6 दिसंबर की है. आरोपी बेटे की पहचान विठ्ठल के तौर पर हुई है. जिसे पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, विठ्ठल ने पूछताछ में बताया कि जब भी उसका पिता परशुराम शराब के नशे में होता था, तो वह अपने बेटे पर हमला करता था. उसके साथ मारपीट करता था.
 
पिटाई से नाराज होकर किया था पिता पर हमला
6 दिसंबर को भी ऐसा ही हुआ था. परशुराम ने शराब के नशे में फिर से विठ्ठल की पिटाई की. इस बात पर विठ्ठल को बहुत गुस्सा आ गया. उसने गुस्से में ही अपने पिता को एक रॉड से मारना शुरू कर दिया, इस दौरान परशुराम ये झेल नहीं सका और उसकी मौत हो गई. अब उसका मुर्दा जिस्म घर में जमीन पर पड़ा था और विठ्ठल की सांसे तेजी से चल रही थी. उसका दिल दुगनी रफ्तार से धड़क रहा था.

Advertisement

लाश को ठिकाने लगाने की प्लानिंग
अपने पिता परशुराम को मारने के बाद विठ्ठल घबरा गया था और उसने अपने पिता की लाश को ठिकाने लगाने का फैसला किया. आरोपी बेटा परशुराम की लाश को मुधोल कस्बे के बाहरी इलाके में मौजूद अपने खेत के बोरवेल में फेंकना चाहता था. उसने ऐसा ही करने की कोशिश की. लेकिन वह लाश को बोरवेल के अंदर धकेल नहीं सका.

पिता की लाश को 30 टुकड़ों में काटा
अब विठ्ठल किसी भी तरह से लाश को ठिकाने लगाने की तरकीब सोच रहा था. तभी उसे एक खौफनाक आइडिया आया. उसने एक तेजधार हथियार का इंतजाम किया और फिर उससे अपने पिता की लाश के टुकड़े करने लगा. कड़ी मशक्कत के बाद उसने अपने पिता के मुर्दा जिस्म को 30 टुकड़ों में काट डाला. और फिर उसने लाश के टुकड़ों को अपने खेत में लगे बोरवेल के अंदर फेंक दिया.

फरार होने के बाद लौट आया था विठ्ठल
पिता की लाश को ठिकाने लगाने के बाद कातिल बेटे ने राहत की सांस ली. कुछ देर आराम करने के बाद वो मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. लेकिन शनिवार को वो अपने घर लौट आया लेकिन उसने परिवार के लोगों को बताया कि वह अपने पिता के साथ छोटी सी लड़ाई के बाद घर छोड़ कर चला गया था. जब घरवालों ने उससे उसके पिता के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि उसे उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement

पुलिस को विठ्ठल पर था शक
घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी. परशुराम की तलाश की गई. दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से उसके बारे में पूछा गया. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं था. तफ्तीश आगे बढ़ने के साथ ही पुलिस को विठ्ठल पर शक हो गया था. इसी आधार पर पुलिस ने सोमवार के दिन विठ्ठल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.

सख्ती से पूछताछ करने पर विठ्ठल ने उगला राज
जब पुलिस ने हिरासत में विठ्ठल से पूछताछ की, तो पहले वो पुलिस के सामने खुद को बेकसूर बताता रहा. उसने कहा कि वो कुछ नहीं जानता. लेकिन जब पुलिस ने सख्त लहजे में पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया. उसने पुलिस को बताया कि कैसे उसने परशुराम का मर्डर किया और कैसे लाश के 30 टुकड़े करके उसे ठिकाने लगाया. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खेत में जेसीबी मशीन से खुदाई की.

खुदाई में मिले परशुराम की लाश के टुकड़े
खेत में जहां जेसीबी मशीन से खुदाई चल रही थी, वहीं पुलिस ने परशुराम की लाश के कुछ टुकड़े बरामद कर लिए. इसके बाद पुलिस ने फौरन आरोपी विठ्ठल को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात को कर्नाटक का श्रद्धा हत्याकांड कहा जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement