
Karnataka Drug Smuggling Crime: कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने प्रतिबंधित ड्रग एमडीएमए (MDMA) की तस्करी और बिक्री के आरोप में एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है. यही नहीं आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये की ड्रग भी बरामद की है. अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
बुधवार को मंगलुरु पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से करीब 3.75 लाख रुपये कीमत की 75 ग्राम एमडीएमए, एक मोबाइल फोन और एक ऑटोरिक्शा जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए माल की कुल कीमत 5 लाख रुपये होने का अनुमान है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अब्दुल जलील (32) के रूप में हुई है, जो मंगलुरु के कसाबा बेंगरे का निवासी है. वह पार्सल सेवा के जरिए बेंगलुरु से एमडीएमए ले जाता था और फिर उसे मंगलुरु में ग्राहकों खासकर छात्रों को बेचता था.
सीसीबी पुलिस ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे 4 मार्च को मंगलुरु उत्तर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में गिरफ्तार किया. पुलिस को शक है कि आरोपी एक बड़े ड्रग वितरण नेटवर्क का हिस्सा था और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है.
पुलिस ने बताया कि मंगलुरु उत्तर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. इस मामले में अभी और भी लोगों के पकड़े जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जो इस नशे के कारोबार में शामिल हो सकते हैं.