Advertisement

दोस्ती, धमकी और ब्लैकमेलिंग का खेल... इस हाल में मिली कारोबारी की लाश, उलझी मौत की पहेली

बी.एम. मुमताज अली रविवार की सुबह से लापता थे और उनकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार कुलूर पुल के पास लावारिस हालत में मिली थी. मुमताज अली एक प्रमुख व्यवसायी और मिस्बाह ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष थे और स्थानीय समुदाय में वे एक मशहूर शख्सियत के तौर पर जाने जाते थे.

कारोबारी की लाश नदी के मुहाने पर मिली (सांकेतिक फोटो- Meta AI) कारोबारी की लाश नदी के मुहाने पर मिली (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • मंगलुरु,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

Mangaluru Businessman Death Mystery: कर्नाटक के मंगलुरु में पूर्व विधायक मोहिदीन बावा के छोटे भाई की लाश सोमवार को फाल्गुनी नदी के मुहाने से बरामद हो गई. उसकी तलाश में पुलिस ने 12 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. वे रविवार की सुबह अचानक लापता हो गए थे. जबकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हालत में पुलिस को लावारिस मिली थी. पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश कर रही है. यह मामला हनी ट्रेप का प्रतीत हो रहा है.

Advertisement

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पूर्व विधायक मोहिदीन बावा के छोटे भाई बी.एम. मुमताज अली (52) रविवार की सुबह से लापता थे और उनकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार कुलूर पुल के पास लावारिस हालत में मिली थी. मुमताज अली एक प्रमुख व्यवसायी और मिस्बाह ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष थे और स्थानीय समुदाय में वे एक मशहूर शख्सियत के तौर पर जाने जाते थे.

पुलिस के अनुसार, वह रविवार को सुबह करीब 3 बजे अपने घर से अपनी गाड़ी में निकले और शहर में घूमते हुए सुबह करीब 5 बजे कुलूर पुल के पास जाकर खड़े हो गए. उनसे आखिरी बार संपर्क होने के बाद से ही उनकी बेटी काफी चिंतित थी. उसी ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और उनके लापता होने की जानकारी दी.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बी.एम. मुमताज अली के लापता होने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें पूर्व विधायक बावा सहित उनके परिवार के सदस्य भी पुलिस के साथ मौजूद थे. 

इस संबंध में कावूर पुलिस स्टेशन में छह आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. उसने अली को धमकाया, ब्लैकमेल किया और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए, साथ ही उस महिला ने और भी पैसे की मांग की.

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने लाश की बरामदगी की पुष्टि करते हुए पीटीआई को बताया कि उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए शहर के एजे अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस हर एंगल से इस मामले की तहकीकात कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement