Advertisement

केरल में मर्डर, इजरायल में कातिल और सेप्टिक टैंक में लाश... 15 साल बाद पुलिस ने खोला महिला के कत्ल का राज

27 वर्षीय कला नामक महिला साल 2008-2009 के दौरान अलपुझा के मन्नार से लापता हो गई थी. वो शादीशुदा थी. तब इस मामले में कोई गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. और यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. पुलिस ने खुद भी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया था.

15 साल बाद कला के मर्डर का राज खुला है 15 साल बाद कला के मर्डर का राज खुला है
शिबिमोल
  • अलपुझा,
  • 03 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

Kala Murder Case: केरल पुलिस ने एक 15 साल पुराने कत्ल के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. उस वक्त वो महिला अचानक लापता हो गई थी. बाद में पुलिस ने उसके पति के घर के सेप्टिक टैंक से मानव अंग और दूसरा सामान बरामद किया था. जिसके बारे में शक था कि वे मानव अंग आरोपी की पत्नी के थे. 

दरअसल, 27 वर्षीय कला नामक महिला साल 2008-2009 के दौरान अलपुझा के मन्नार से लापता हो गई थी. वो शादीशुदा थी. तब इस मामले में कोई गुमशुदगी की शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. और यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. पुलिस ने खुद भी इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया था.

Advertisement

मगर कुछ महीने पहले अचानक इस मामले की शिकायत अंबालापुझा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और कला के लापता होने के मामले की जांच शुरू की गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि कला के लापता होने के पीछे कोई और नहीं, बल्कि उसका पति ही था. फिर पुलिस ने इस मामले में कला के पति अनिल को मुख्य संदिग्ध बनाया. 

अलपुझा जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) चैत्रा थेरेसा जॉन ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि अब अनिल इजरायल में काम करता है और उसे केरल वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एसपी ने कहा कि हत्या के पीछे केवल व्यक्तिगत मुद्दे हैं.

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि अभी तक इस मामले में पांच लोग हिरासत में लिए गए हैं और जल्द ही उनकी गिरफ़्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अफवाह फैलाई थी कि कला अपने गहने लेकर किसी और के साथ चली गई है.

Advertisement

SP चैत्रा थेरेसा जॉन के मुताबिक कला और उसके पति अनिल कुमार दो अलग-अलग समुदायों से थे और उन्होंने अपने परिवारों के विरोध के बावजूद शादी कर ली थी. उनका एक बेटा भी है. पता चला है कि कला की हत्या के बाद अनिल ने दोबारा शादी कर ली है और वर्तमान में वो इज़राइल में काम कर रहा है.

इस दौरान पुलिस ने जब यहां मौजूद अनिल कुमार के घर के सेप्टिक टैंक से मानव अंग और दूसरा सामान बरामद किया था. जिसके बारे में शक था कि वे मानव अंग आरोपी की पत्नी कला के ही थे. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement