Advertisement

जानवरों के साथ कुकर्म कर मार डालता था जिशा का हत्यारा

केरल का बहुचर्चित जिशा हत्याकांड लोग अभी तक भूले नहीं हैं. इस मामले में पुलिस ने एक ऐसा खुलासा किया था कि उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल, आरोपी अमीरुल इस्लाम हवस की आग में जलकर दरिंदा बन चुका था. जांच में पता चला कि वो दरिंदा जानवरों के साथ भी कुकर्म करता था.

पुलिस ने आरोपी के घर से आपत्तिजनक वीडियो और सामान बरामद किया था पुलिस ने आरोपी के घर से आपत्तिजनक वीडियो और सामान बरामद किया था
परवेज़ सागर
  • एर्नाकुलम,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

केरल का बहुचर्चित जिशा हत्याकांड लोग अभी तक भूले नहीं हैं. इस मामले में पुलिस ने एक ऐसा खुलासा किया था कि उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था. दरअसल, आरोपी अमीरुल इस्लाम हवस की आग में जलकर दरिंदा बन चुका था. जांच में पता चला कि वो दरिंदा जानवरों के साथ भी कुकर्म करता था.

सनसनीखेज हत्याकांड
अप्रैल 2016 में जिशा हत्याकांड ने पूरे केरल राज्य को हिलाकर रख दिया था. जिशा को बलात्कार के बाद बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया था. इस सनसनीखेज कत्ल का आरोपी जब पुलिस के हाथ आया, तो उसकी दरिंदगी जानकर पुलिस वाले भी दंग रह गए थे.

Advertisement

जानवरों के साथ सेक्स
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वो कातिल न सिर्फ बेजुबानों के साथ सेक्स करता था, बल्कि‍ वहशीपन की हद को पार करते हुए अपनी हैवानियत मिटाने के बाद उन जानवरों की हत्या भी कर देता था.

Must Read: गधी के साथ सेक्स करता पाया गया ISIS आतंकवादी

पॉर्न वीडियो से खुला राज
पुलिस को अमीरुल के इस वहशीपन का पता तब चला, जब जांच के दौरान आरोपी के घर से एक वीडियो बरामद हुआ था. वीडियो में आरोपी एक बकरे के साथ कुकर्म कर रहा था. एक अन्य मजदूर ने इसे रिकॉर्ड किया था. पुलिस को अमीरुल के मोबाइल में कई पॉर्न क्लि‍प्स भी मिले थे.

दोस्तों के साथ करता था वहशीपन
पुलिस का मानना है कि जिस तरह आरोपी के बकरे के साथ कुकर्म को उसके किसी साथी ने रिकॉर्ड किया, जाहिर होता था कि उसके दोस्त भी इस तरह के काम में रुचि रखते थे. शुरुआती जांच के दौरान मिले, उस वीडियो को देखकर पुलिस ने आशंका जताई थी कि अमीरुल इस्लाम और उसके दोस्त जानवरों के साथ बारी-बारी से कुकर्म करते थे.

Advertisement

बकरे की जांच
दूसरी ओर, जब से आरोपी को लेकर यह खुलासा किया गया है, इलाके लोग सतर्क हो गए हैं. जबकि पशुपालन करने वाले कई लोगों ने डॉक्टर को बुलाकर अपने पशुओं की जांच भी करवाई है. पुलिस ने सरकारी वेटनरी अस्पताल में उस बकरे की भी चिकित्सीय जांच करवाई, जिसके साथ आरोपी ने कुकर्म किया था.

कौन थी जिशा
29 वर्षीय जिशा एर्नाकुलम के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज की छात्रा थी. 28 अप्रैल 2016 की जिशा को उसके घर में ही कत्ल कर दिया गया था. वह अपनी मां के साथ वहां रहा करती थी. जिशा की मां एक मजदूर थी. उसके पिता उनसे अलग रहा करते थे. इस हत्याकांड में पहले पुलिस को शक था कि इस हत्या के पीछे कोई पडोसी या संबंधी हो सकता है. या फिर अवैध संबंधों की कहानी भी हो सकती है. लेकिन बाद में हकीकत सामने आने पर यह मामला सुर्खियों में आ गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement