Advertisement

24-परगना में पकड़ा गया अलकायदा का आतंकी मोनिरुद्दीन, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

दक्षिण 24 परगना जिले में एसटीएफ ने अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. उसकी उम्र महज 20 साल है. वह आतंकी संगठन को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करता रहा है. केस दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

एसटीएफ ने संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया एसटीएफ ने संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया
सूर्याग्नि रॉय
  • दक्षिण 24 परगना,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने दक्षिण 24 परगना से अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मोनिरुद्दीन खान के रूप में हुई है. पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

20 साल का है मोनिरुद्दीन खान

गौरतलब है कि एसटीएफ को दक्षिण 24 परगना में सक्रिय आतंकी की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर टीम ने ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें मोनिरुद्दीन खान को गिरफ्तार कर लिया. इसकी उम्र 20 साल है.

Advertisement

अलकायदा का सदस्य है मोनिरुद्दीन

एसटीएफ का कहना है कि मोनिरुद्दीन खान अलकायदा का सक्रिय सदस्य है. वह आतंकी संगठन को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करता रहा है. केस दर्ज कर पुलिस ने उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया. जहां से उसे 14 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.

अगस्त में कैलाश कोच ने किया था सरेंडर

इससे पहले अगस्त में कामतापुर लिबरेशन ओर्गनाइजेशन (KLO) आतंकी संगठन के महासचिव कैलाश कोच और उसकी पत्नी स्वप्ना कोच ने एसटीएफ टीम के सामने सरेंडर किया था. उसके साथ छोटी बच्ची भी थी. इसे स्वप्ना अपनी गोद में लिए थी.

9 भाषाएं जानता है कैलाश कोच

कैलाश कोच का आपराधिक इतिहास रहा है. उसे केशब बर्मन, गुरु, हीरो, नायक, गोसल कैलाश कोच, महादेव के नाम से भी जाना जाता था. वह कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) में महासचिव की जिम्मेदारी संभालता था. कैलाश 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. उसे बंगाली, असमिया, हिंदी, अंग्रेजी, मणिपुरी, बर्मी, नागामी, नेपाली, बोडो भाषा का ज्ञान है. 

Advertisement

फिल्मों में काम करता था कैलाश कोच

कैलाश उग्रवादी संगठन में शामिल होने से पहले फिल्मों में काम करता था. वह फिल्म उद्योग (BODO), ग्वास्वाओ ख्वाम क्वांग, बोडो भाषा और अन्य दो असमिया फिल्मों में काम कर चुका है. हालांकि ये फिल्में रिलीज नहीं हुई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement