Advertisement

Junior Doctor Rape Murder Case: पीड़िता के पिता ने CBI से की मृतक बेटी के कॉल रिकॉर्ड सुरक्षित रखने की अपील

सीबीआई को लिखे पत्र में पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी के कॉल रिकॉर्ड और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखने का अनुरोध किया है, खासकर सेमिनार हॉल के फ्लोर पर लगे सीसीटीवी फुटेज, जहां 9 अगस्त को उनकी बेटी की लाश मिली थी.

पीड़िता के पिता ने CBI को एक पत्र लिखा है पीड़िता के पिता ने CBI को एक पत्र लिखा है
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 19 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

Kolkata Junior Doctor Rape Murder Case: पिछले महीने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेप और हत्या की शिकार हुई जूनियर डॉक्टर के पिता ने सीबीआई से अपनी बेटी के कॉल रिकॉर्ड "सुरक्षित" रखने का आग्रह किया है. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने सीबीआई को बताया कि अपनी बेटी की मौत से कुछ घंटे पहले उन्होंने उससे फोन पर बात की थी. 

Advertisement

सीबीआई को लिखे पत्र में पिता ने अधिकारियों से अस्पताल में सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का भी अनुरोध किया, खासकर सेमिनार हॉल के फ्लोर पर लगे सीसीटीवी फुटेज, जहां 9 अगस्त को उनकी बेटी का शव मिला था. सीबीआई सूत्र ने कहा कि मृतका के पिता ने हमें एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि हम कॉल रिकॉर्ड सुरक्षित रखें.

केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अस्पताल में रेप-मर्डर मामले की उनकी जांच की स्टेटस रिपोर्ट के साथ पत्र को 17 सितंबर को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के साथ साझा किया गया था. अपने दो पन्नों के पत्र में पीड़िता के पिता ने अपनी बेटी की मौत के रहस्य की जांच को लेकर अपनी असहायता और चिंता व्यक्त की है.

पीड़िता के पिता ने सीबीआई अधिकारियों से ड्यूटी चार्ट बरामद करने का भी अनुरोध किया है, ताकि पता लगाया जा सके कि 8 अगस्त की रात उनकी बेटी के साथ कौन-कौन ड्यूटी पर था. माता-पिता ने सीबीआई को यह भी बताया कि अस्पताल के कई इंटर्न और चिकित्सक अपराध में शामिल हो सकते हैं. 

Advertisement

9 अगस्त को गंभीर चोट के निशान वाली डॉक्टर की लाश मिलने के एक दिन बाद, इस मामले के सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया था. 13 अगस्त को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इस मामले की जांच को कोलकाता पुलिस से लेकर सीबीआई को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था. अगले दिन से ही सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement