
Kottayam Nursing College Ragging Case: आए दिन हम आपको रैगिंग से जुड़ी खबरें दिखाते हैं और बताते हैं. ऐसी खबरें अक्सर खबरों की दुनिया में सुर्खियां बन जाती हैं. सीनियर छात्र अपने जूनियर्स के साथ ऐसी ऐसी हरकतें करते हैं कि कई बार मामला गंभीर हो जाता है. कई मामलों में पुलिस एक्शन भी होता है. ऐसी ही एक रैगिंग की खौफनाक वारदात केरल से सामने आई है, जहां तीन छात्रों के साथ उनके सीनियर छात्रों ने ऐसी वहशी हरकत को अंजाम दिया कि कई लोग ये बात जानकर सन्न रह गए.
नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग
यह वारदात कोट्टायम के गांधीनगर पुलिस थाना क्षेत्र की है. जहां एक नर्सिंग कॉलेज में रैगिंग का दहला देने वाले मामला सामने आया. दरअसल, कुछ सीनियर छात्रों ने पहले अपने जूनियर्स के कपड़े उतार दिए. फिर उनके प्राइवेट पार्ट पर एक्सरसाइज के लिए इस्तेमाल होने वाले वजनदार डंबल लटका दिए. उनकी इस हरकत से पीड़ित छात्र दर्द से तड़पने लगे. रहम की भीख मांगने लगे. लेकिन उनके सीनियर छात्र नहीं माने. उनके सिर पर जैसे वहशत सवार थी.
प्राइवेट पार्ट पर बांधे डंबल, नुकीली वस्तु से मारा
वो यही नहीं रुके, उन सीनियर छात्रों ने उन जूनियर लड़कों को कंपास और नुकीली वस्तुओं से मार-मार कर घायल भी कर दिया. जब पीड़ित छात्र दर्द में तड़पने लगे और तेज-तेज चीखने-चिल्लाने लगे तो सीनियर छात्रों ने उनके घाव और मुंह पर जबरन लोशन लगा दिया. बड़ी मुश्किल से पीड़ित छात्र वहां से निकल पाए. उनकी हालत देखकर दूसरे सभी छात्र सहम गए.
तीन छात्रों ने पुलिस को सुनाई आपबीती
इसके बाद तीन पीड़ित छात्रों ने इस मामले में पुलिस के पास जाने का फैसला किया. और रैगिंग का शिकार बने तीनों जूनियर छात्रों ने शहर के गांधीनगर पुलिस स्टेशन में जाकर आपबीती सुनाई और मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए फौरन कार्रवाई शुरू कर दी. इसके पुलिस ने तीन आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है.
पांच आरोपी छात्रों के खिलाफ FIR
पुलिस एक्शन के बाद कॉलेज प्रशासन की नींद भी जागी. जिसके चलते कोट्टायम के कॉलेज ने इस शर्मनाक वारदात से जुड़े सभी पांच आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया. पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपी छात्रों से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्रों ने कंपास से जूनियर छात्रों को घायल किया है. कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि इस मामले में एंटी रैगिंग एक्ट के तहत जांच करवाई गई है.
पीड़ित छात्र के घरवालों ने दी जानकारी
प्रभारी प्राचार्य डॉ. लिनी जोसेफ ने बताया कि छात्रों ने रैगिंग की घटना के बारे में कुछ नहीं बताया. एक पीड़ित छात्र के अभिभावक ने क्लास टीचर को फोन कर इसकी जानकारी दी. शिकायत मिलने के बाद प्रारंभिक निरीक्षण कराया गया और कार्रवाई की गई. विस्तृत जांच के लिए एक समिति बनाई जाएगी.
पहले भी सामने आया था रैगिंग का केस
केरल के कॉलेज में रैगिंग का यह पहला मामला नहीं है. बीते दिनों केरल के एर्णाकुलम में आत्महत्या से मरने वाले 15 साल के लड़के के परिवार ने आत्महत्या के पीछे स्कूल में खतरनाक रैगिंग और धमकाए जाने का आरोप लगाया था. लड़के की मां रंजना पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा 'मिहिर को पीटा गया, वर्बल अब्यूज हुआ और आखिरी दिन भी उसे बुरी तरह के ह्यूमीलिएट किया गया.
कन्नूर में भी हुई थी ऐसी वारदात
आपको बता दें कि साल 2022 में केरल के कन्नूर में एक छात्र रैगिंग का शिकार हुआ था. स्कूल के सीनियर्स ने ही उसकी जमकर पिटाई भी की और बवाल काटा गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. जानकारी के अनुसार, 11वीं के छात्र ने अपने बाल लंबे कर रखे थे. बस इसी बात को 12वीं के कुछ छात्रों ने बड़ा मुद्दा बना लिया था और देखते ही देखते उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी.
पिछले साल बाथरूम में मिली थी एक छात्र की लाश
इसके अलावा केरल यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज के छात्र जेएस सिद्धार्थ को 18 फरवरी 2024 को अपने ही कॉलेज के हॉस्टल के बाथरूम के अंदर लटका हुआ मिला था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ था कि कुछ सीनियरों ने हॉस्टल के अंदर सिद्धार्थ पर एक छात्रा से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए मारपीट की थी.