Advertisement

Law and Order: पुलिस में कौन होता है प्रतिसार निरीक्षक, क्या होता है काम?

हर जिले में पुलिस की गतिविधियों का केंद्र पुलिस लाइन होती है. जिसका इंचार्ज एक इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी होता है. जिसे प्रतिसार निरीक्षक या रिजर्व इंस्पेक्टर कहते हैं.

पुलिस की सभी गतिविधियों का केंद्र पुलिस लाइन ही होती है पुलिस की सभी गतिविधियों का केंद्र पुलिस लाइन ही होती है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • पुलिस लाइन का इंचार्ज होता है प्रतिसार निरीक्षक
  • लाइन में आमद और रवानगी का काम भी देखता है आरआई
  • परेड भी कराता है रिजर्व इंस्पेक्टर

Law and Order: कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली पुलिस (Police) में कई पद होते हैं. हर पद की अपनी विशेषता होती है. पुलिस में एक ऐसा ही पद होता है प्रतिसार निरीक्षक का. जिसे रिजर्व निरीक्षक (Reserve Inspector) यानी आरआई (RI) भी कहते हैं. आइए जानते हैं कि कौन होता है कि रिजर्व इंस्पेक्टर? क्या होता है इसका काम? 

कौन होता है रिजर्व निरीक्षक (Reserve Inspector)

Advertisement

हर जिले में पुलिस की गतिविधियों का केंद्र पुलिस लाइन होती है. जिसका इंचार्ज एक इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी होता है. जिसे प्रतिसार निरीक्षक या रिजर्व इंस्पेक्टर कहते हैं. किसी भी जिले की पुलिस लाइन में ये अधिकतम दो पद हो सकते हैं. इनका काम जिला पुलिस के लिहाज से काफी अहम होता है.

रिजर्व इंस्पेक्टर (Reserve Inspector) के काम

प्रतिसार निरीक्षक यानी Reserve Inspector रिजर्व पुलिस लाइन का भारसाधक अधिकारी होता है. उसका काम सभी रक्षकों और मार्गरक्षियों का निरीक्षण करना होता है. और यह देखना कि वे सभी अपने कर्तव्यों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं या नहीं. आरआई (RI) का काम होता है कि वह नियमित रुप से परेड कराता है. साथ ही यह भी देखता है कि जवानों और अन्य पुलिसकर्मियों के पास सम्पूर्ण किट है या नहीं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- Law and Order: पुलिस में क्यों और कहां होता है 'आमद' शब्द का इस्तेमाल? 

आरआई पुलिस लाइन में अपने कर्तव्यों के सही वितरण पर नजर रखने के साथ-साथ रिजर्व के वस्त्रों, आयुधों, गोला बारुद, डेरों और भण्डारों की सुरक्षा अभिरक्षा करता है. साथ ही संबंधित रजिस्टरों का रखरखाव भी करता है. वह रंगरुटों के प्रशिक्षण और पूरे बल के व्यायाम का शिक्षण और अभ्यास कराने के लिए भी उत्तरदायी होता है.

प्रतिसार निरीक्षक के लिए ज़रूरी होता है कि वह वार्षिक फायरिंग के समय खुद वहां मौजूद रहे. आरआई ही होता है, जो गार्दों का आकस्मिक निरीक्षण और भण्डारगृह में गोला बारुद और हवालात के कमरों का परिदर्शन करता है. और फिर इसकी टिप्पणी आवश्यक अभिलेखों में दर्ज करता है.

आरआई जिले में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशों का पालन करता है. और तो और प्रतिसार निरीक्षक यानी Reserve Inspector किसी भी आरक्षी को अधिकतम 3 दिन के लिये व्यायाम और थका देने वाले काम करने का दंड भी दे सकता है.

ज़रूर पढ़ें--- Law and Order: जानिए, 'तहरीर' किसे कहते हैं, पुलिस से क्या है संबंध? 

गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए जवानों और अन्य पुलिसकर्मियों को आरआई के समक्ष ही अपनी आमद दर्ज करानी होती है. इसके अलावा जनपद में किसी भी वीआईपी, वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की तैयारी में भी आरआई का अहम रोल होता है.  

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement