Advertisement

Law and Order: तस्करा किसे कहते हैं? पुलिस से क्या है इस शब्द का संबंध?

हमने पहले आपको बताया था कि थाने में जीडी (GD) क्या होती है और उसका काम क्या है. अब हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शब्द (word) के बारे में, जो पुलिस के लिए महत्वपूर्ण (Important) है. वो शब्द है 'तस्करा'.

पुलिस थाने की GD में हर घटना और दुर्घटना का तस्करा करती है (फाइल फोटो) पुलिस थाने की GD में हर घटना और दुर्घटना का तस्करा करती है (फाइल फोटो)
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • पुलिस थाने की जीडी में लिखा जाता है तस्करा
  • घटना और दुर्घटना से संबंधित होता है तस्करा
  • SHO और जांच अधिकारी करते हैं तस्करा

पुलिस (Police) कानून व्यवस्था (Law and Order) बनाए रखने के साथ-साथ कई ज़रूरी काम करती है. यही वजह है कि पुलिस थाने (Police Stations) पुलिस के केंद्र माने जाते हैं. हमने पहले आपको बताया था कि थाने में जीडी (GD) क्या होती है और उसका काम क्या है. अब हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शब्द (word) के बारे में, जो पुलिस के लिए महत्वपूर्ण (Important) है. वो शब्द है 'तस्करा'. आइए जानते हैं कि आखिर ये शब्द क्या है और किस काम आता है? 

Advertisement

तस्करा का मतलब (Meaning of Taskara)

हर राज्य (State) के जिलों में पुलिस थाने (Police Stations) होते हैं. थानों में काम करने की एक अलग प्रक्रिया (Procedure) होती है. इस प्रक्रिया में पुलिस (Police) अपने काम के दौरान कई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल (Use) करती है, जो कई बार आम लोगों की समझ में भी नहीं आते है. ऐसा ही एक शब्द है तस्करा. दरअसल, तस्करा का मतलब किसी घटना (incident) या दुर्घटना (Accident) के समय मौका-ए-वारदात (Crime scene) से जुटाई गई जानकारी (Information) को पुलिस थाने के रोजनामचे यानी जनरल डायरी (General diary) में उतारना ही तस्करा करना कहलाता है. आम भाषा में कहें तो किसी घटना की पूरी जानकारी को जीडी (GD) में दर्ज (lodge) करना ही तस्करा करना होता है. या यूं कहें कि GD में लिखी जाने वाली डिटेल (Details) को तस्करा करना कहते हैं.

Advertisement

क्या है जीडी (GD)

तस्करा की तरह ही एक शब्द आमतौर पर पुलिसवालों की जुबान पर रहता है, वो है जीडी (GD). यह एक अंग्रेजी शब्द की शॉर्ट फॉर्म (Short form) होती है. जिसका मतलब (Meaning) होता है जनरल डायरी (General Diary). हिंदी में इसका अर्थ 'सामान्य दैनिकी' होता है. इसे पुलिस का रोजनामचा भी कहा जाता है. पुलिस एक्ट 1861 (Police Act 1861) की धारा 44 (सेक्शन 44) में इसकी परिभाषा मिलती है.

इसे भी पढ़ें--- Law and Order: पुलिस में जीडी किसे कहते हैं? क्या होता है इसका काम? 

पुलिस विभाग (Police Department) में क्राइम एंड क्रिमिनल नेटवर्क एंड सिस्टम (Crime and Criminal Network and System) आ जाने के बाद थाने का रोजनामचा यानी जीडी (GD) अब डिजिटल हो चुकी है. इसमें सभी सूचनाएं अब ऑनलाइन भरी जाती हैं. और किसी भी घटना या दुर्घटना का तस्करा भी ऐसे ही डाला जाता है.

तो अब आप सभी समझ गए होंगे कि तस्करा शब्द का इस्तेमाल पुलिस कब, क्यों और कहां करती है. और तस्करा करना पुलिस के लिए कितना ज़रुरी होता है. आपको बता दें कि किसी भी मामले में ज़रुरत पड़ने पर अदालत पुलिस को घटना तस्करा पेश करने का आदेश भी दे सकती है. ऐसे हालात में वह मुकदमे का हिस्सा भी बन जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement