Advertisement

दिल्लीः लाइबेरियन महिला कुर्ते के बटनों में छिपाकर ला रही थी 13 करोड़ की कोकीन, एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एयर कस्टम्स के अधिकारियों ने लाइबेरिया की एक महिला से 13.26 करोड़ की कोकीन जब्त की. वह कुर्ते के बटनों में ड्रग्स छिपाकर ला रही थी. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एयरपोर्ट पर गिरफ्तार महिला इन्हीं बटनों में कोकीन छिपाकर लाई थी एयरपोर्ट पर गिरफ्तार महिला इन्हीं बटनों में कोकीन छिपाकर लाई थी
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:15 AM IST
  • अदिस अबाबा से फ्लाइट में आई थी महिला
  • संदेह के आधार पर की गई थी जांच

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एयर एस्टम्स ने एक लाइबेरियन महिला को 13.26 करोड़ रुपये की कीमत की कोकीन के साथ पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक महिला यूथोपिया के अदिस अबाबा से आई एक फ्लाइट से भारत आई थी. महिला के खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है.

एयरपोर्ट पर एयर कस्टम्स के अधिकारियों ने बताया कि 26 जून को अदिस अबाबा से ET 686 फ्लाइट इंडिया आई थी. इसमें एक लाइबेरिया की महिला भी सवार थी. उसके पास 947 ग्राम कोकीन थी. जिसकी मार्केट में कीमत करीब 13.26 करोड़ है. अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि ये कोकीन 11 कुर्तों के बटनों के अंदर छिपा हुआ था. ड्रग्स को जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

IGI के टर्मिनल -3 पर उतरी थी. लेकिन उसे संदेह होने पर रोका गया. जब उसके लगेज की जांच की गई तो उसके बैग में 11 कुर्ते थे, जिनमें कई बड़े बटन बेतरतीब ढंग से सिले हुए थे. एक बटन को काटने पर उसमें सफेद रंग का पदार्थ छिपा हुआ मिला. जब इसकी जांच की गई तो यह कोकीन निकला. इसके बाद लाइबेरिया की रहने वाली फ्रांसेस टी सूमो को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है.

जांच के दौरान कुल 272 बटन बरामद किए गए, जिसमें से 947 ग्राम कोकीन था. इसकी कीमत 13.26 करोड़ आंकी गई है. महिला को एनडीपीएस अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार किया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement