Advertisement

लंदन में चाकू मारकर किया था पत्नी का मर्डर, अब अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस वारदात के बारे में जानकारी के देते हुए बताया कि आरोपी को दोषी करार देते हुए शुक्रवार को किंग्स्टन क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई गई, साहिल ने इसी साल फरवरी में अदालत के सामने महक की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया था.

साहिल ने ही अपनी पत्नी महक का कत्ल किया था साहिल ने ही अपनी पत्नी महक का कत्ल किया था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

Murder in London: लंदन में अपनी 19 वर्षीय पत्नी महक शर्मा का कत्ल करने वाले साहिल शर्मा ने अपना जुर्म अदालत में कबूल कर लिया. इसके बाद मामले की सुनवाई करने वाली कोर्ट ने 24 वर्षीय साल के आरोपी पति साहिल को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पैरोल के साथ यह सजा न्यूनतम 15 साल की होगी. 

लंदन में मर्डर
भारतीय नागरिक साहिल शर्मा को महक की हत्या के शक में मौका-ए-वारदात से ही गिरफ्तार किया गया था. असल में पिछले साल अक्टूबर में दक्षिणी लंदन के क्रॉयडन में ऐश ट्री वे पर महक शर्मा घायल अवस्था में पाई गई थी. उस पर चाकू से वार किए गए थे. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया थ. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

पति ने ही किया था कत्ल
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस वारदात के बारे में जानकारी के देते हुए बताया कि आरोपी को दोषी करार देते हुए शुक्रवार को किंग्स्टन क्राउन कोर्ट में सजा सुनाई गई, साहिल ने इसी साल फरवरी में अदालत के सामने महक की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया था. यह एक दुखद मामला है, जिसने एक परिवार को पूरी तरह से तबाह कर दिया है.

क्राइम कमांड के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर ने की जांच
मेट्रो पुलिस के स्पेशलिस्ट और क्राइम कमांड के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर (डीआई) लॉरा सेम्पल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि साहिल शर्मा ने अपनी पत्नी महक की हत्या करके एक परिवार की प्यारी बेटी को उनसे छीन लिया है, जिनके बारे में केवल वही जानता है. डिटेक्टिव इंस्पेक्टर (डीआई) लॉरा सेम्पल ने कहा कि हालांकि उन्हें पता है कि कोई भी चीज़ महक शर्मा को उनके पास वापस नहीं ला सकती है, उम्मीद है कि आरोपी को सजा मिलने से महक के प्रियजनों को कुछ हद राहत मिलेगी. 

Advertisement

पिछले साल अक्टूबर में किया था मर्डर
वो 29 अक्टूबर, 2023 का दिन था. स्थानीय समयानुसार शाम के 4 बजकर 15 मिनट के तुरंत बाद, दोषी साहिल शर्मा ने आपातकालीन संख्या 999 नंबर डायल किया और पुलिस ऑपरेटर को बताया कि उसने ऐश ट्री वे पर मौजूद अपने घर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. 

महक की गर्दन पर लगा था चाकू
अदालत ने सुना कि कैसे अधिकारियों ने महक को उसके पते पर गैरहाजिर पाया. जब वो मिली तो, महक की गर्दन पर चाकू से भयंकर चोट लगी थी और घटनास्थल पर डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद लगभग 20 मिनट बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया था.

दो दिन बाद हुआ था पोस्टमार्टम
31 अक्टूबर, 2023 को उसकी लाश का पोस्टमॉर्टम किया गया और पाया गया कि महक की मौत का कारण गर्दन पर चाकू से वार करना था. महक को उसके ही घर में मार दिया गया, एक ऐसी जगह जहां उसे सबसे सुरक्षित महसूस करना चाहिए था. आरोपी वो शख्स है, जिसे अपनी पत्नी को प्यार करना चाहिए था और उसकी रक्षा करनी चाहिए थी.

बेटी की हत्या से टूट गई मां
महक की मां की ओर से अदालत में एक बयान पढ़ा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी की क्रूर हत्या के बाद टूटा हुआ महसूस कर रही हैं. वो किसी भी चीज़ से ज़्यादा चाहती हैं कि उनकी बेटी वापस आ जाए लेकिन यह असंभव है. कोई भी प्रार्थना, पैसा या समर्थन उसे वापस नहीं ला पाएगा. साहिल ने सिर्फ महक की हत्या नहीं की है, उसने उन्हें भी मार डाला है. 

Advertisement

मौका-ए-वारदात से पकड़ा गया था आरोपी 
पुलिस के मुताबिक, साहिल शर्मा को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था और अस्पताल ले जाया गया. क्योंकि उसके सिर में मामूली चोट लगी थी. हत्या के समय मेट पुलिस ने कहा था कि पीड़ित एक भारतीय नागरिक था और माना जाता है कि वह हाल ही में ब्रिटेन आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement