Advertisement

प्रेम‍िका से छुटकारा पाने सुसाइड का ड्रामा, जहर की कोल्डड्र‍िंक प‍िलाकर प्रेमी खुद बचा

एक नाबाल‍िग छात्रा 2 साल से एक युवक के प्यार करती थी. जब उसने प्रेमी से शादी करने के ल‍िए कहा तो प्रेमी ने प्लान‍िंग के तहत उसे कोल्डड्र‍िंक में जहर म‍िलाकर प‍िला द‍िया और सड़क पर फेंककर चला गया. यह सनसनीखेज घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ ज‍िले की है.

Representative image Representative image
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • प्रेम‍िका ने शादी की ज‍िद पकड़ी तो प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम
  • जहर की कोल्डड्र‍िंक प्रेम‍िका को प‍िलाई, खुद पीने से बचा

यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ शादी के सुनहरे सपने देखने वाली एक नाबाल‍िग छात्रा धोखे का शिकार हो गई. शादी की जिद करने पर प्रेमी ने प्लानिंग के तहत उसे जहर पिला दिया और फिर उसको सड़क किनारे फेंक दिया. इलाज के दौरान नाबालिग छात्रा ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र की कुटी चौराहे की है जहां बीती 6 अक्टूबर को एक नाबालिग छात्रा इंटर की बैक की परीक्षा देने के लिए अपने पिता के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटी. घरवालों ने जब थाना नौचंदी पुलिस से शिकायत की तो छात्रा बेहोश बदहवास हालत में सड़क के किनारे पड़ी मिली और ई रिक्शा वाला उसको घर से कुछ दूर छोड़ गया.

Advertisement

शादी की ज‍िद पकड़ी तो प्रेमी ने उठाया ये कदम 

आनन-फानन में कई अस्पतालों में उसका इलाज कराया गया लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए. परिजनों ने अज्ञात के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि छात्रा, सूरज नाम के एक शख्स से प्यार करती थी. पिछले 2 साल से उसके संपर्क में थी. कई बार यह लोग होटल भी गए लेकिन अब छात्र ने शादी की जिद पकड़ ली तो यह प्रेमी के लिए जी का जंजाल बन गई.

शातिर प्रेमी ने प्रेमिका को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली जिसके बाद दोनों सुसाइड करने के लिए होटल में पहुंचे जहां प्रेमी ने कोल्ड ड्रिंक में सल्फास की गोली डालकर प्रेमिका को तो पिला दी लेकिन खुद जहर वाली कोल्ड ड्रिंक नहीं पी और फिर ई रिक्शा के जरिए छात्रा को सड़क पर फेंककर खुद मौके से फरार हो गया. 

Advertisement

पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई थी जिसके बाद अलग-अलग एंगल पर जांच भी की गई और अब जाकर असल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement