
मुंबई के डोंबिवली इलाके में प्रेमी ने प्रेमिका की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस थाने पहुंचा और अपराध की पूरी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस प्रेमिका के घर पहुंची, जहां उसका लहुलुहान शव कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ पाया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी प्रेमी पर आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है. घटना बुधवार की बताई जा रही है.
दरअसल, 42 साल की शादीशुदा महिला वैशाली रघुनाथ मस्तूद मानपाड़ा क्षेत्र के पाइपलाइन क्षेत्र की चॉल के कमरा नंबर 9 में रहती थी. उसका बगल वाले कमरे में रहने वाले 33 साल के संदीप अहिरे से प्रेम प्रसंग था.
पैसे नहीं देने पर कर दी वैशाली की हत्या
वैशाली और संदीप के बीच अवैध संबंध थे. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. बुधवार की सुबह करीब 11 बजे संदीप शराब के नशे में वैशाली के कमरे में गया और पैसों की डिमांड करने लगा. मगर, वैशाली ने पैसे देने से मना कर दिया. इस बात पर संदीप और वैशाली का झगड़ा होने लगा.
इसी दौरान शराब के नशे में धुत संदीप ने ब्लेड से वैशाली के गले पर एक के बाद एक कई वार कर दिए. वैशाली के गले से खून की धार बहने लगी और वह गला पकड़कर फर्श पर गिर गई. थोड़ी देर छटपटाने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मर्डर के बाद संदीप ने किया थाने में सरेंडर
वैशाली की हत्या करने के संदीप मानपाड़ा थाने पहुंचा और घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. हत्या की बात सुनकर पुलिस ने तुरंत संदीप को हिरासत में ले लिया. उसकी बताई जगह पर पुलिस की टीम पहुंची. मौके पर वैशाली का खून से लथपथ शव मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.
मानपाड़ा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शेखर बागड़े ने बताया कि संदीप की शादी नहीं हुई है. वह अपने बुजुर्ग मां-बाप के साथ रहता था. उसका और मृतक महिला का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. महिला का पति निजी कंपनी में काम करता है और उसका बेटा ट्रैफिक वार्डन है.