
उत्तर प्रदेश के आगरा में पत्नी ने पति की हत्या करा दी. मगर, इस वारदात की वजह और भी ज्यादा हैरान करने वाली है. पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक पेशे से हलवाई था. उसका यह काम उसकी पत्नी को पसंद नहीं था. साथ ही वह पत्नी के लव अफेयर में रोड़ा भी बन रहा था.
इसलिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई. खेरागढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में 22 साल के झम्मन नाम के युवक का शव जंगल में मिला था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने पत्नी, प्रेमी सहित वारदात में शामिल एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
हर बार बदलते रहे पत्नी के बयान
झम्मन की हत्या सिर में गोली मारकर की गई थी. 24 दिसंबर को हुई इस वारदात को लेकर पीड़ित परिवार ने झम्मन की हत्या की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान झम्मन की पत्नी भूदेवी के बयान भी दर्ज किए गए थे. हर बार पूछताछ में उसके बयान में अंतर पाया गया था. उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो सारी सच्चाई सामने आ गई.
आरोपी पत्नी भूदेवी ने पुलिस को बताया कि प्रेमी प्रियंकेश ने अपने दोस्त छोटू के साथ मिलकर पति झम्मन को गोली मारी थी. आरोपी पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.
6 महीने पहले भूदेवी से हुई थी झम्मन की शादी
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि भूदेवी की झम्मन से शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. मगर, शादी के बाद भी भूदेवी का प्रियंकेश से लव अफेयर चालू था.
पति झम्मन हलवाई था. उसका यह काम भी भूदेवी को पसंद नहीं था. इधर, वह लगातार प्रियंकेश के संपर्क में भी थी. तब इन दोनों ने मिलकर झम्मन की हत्या की प्लानिंग की.
बीयर पिलाई और नशा होने पर की वारदात
पुलिस ने आगे बताया कि वारदात वाली रात प्रियंकेश और उसके साथी छोटू ने झम्मन को मिलने के लिए बुलाया था. फिर सभी ने बैठ कर बीयर पी. प्रियंकेश ने झम्मन को ज्यादा बीयर पिला दी.
इसकी वजह से उसे ज्यादा नशा हो गया. फिर प्रियंकेश ने खेरागढ़ के जंगल में ले जाकर झम्मन के सिर में गोली मार दी थी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए थे.
पिस्टल और जिंदा कारतूस किए गए बरामद
पुलिस उपायुक्त आगरा पश्चिमी का कहना है कि भूदेवी, प्रियंकेश और छोटू को युवक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. सभी पर हत्या का केस दर्ज किया गया है.