Advertisement

लखनऊः गिरधारी एनकाउंटर मामले में पुलिस को हाई कोर्ट से मिली राहत, FIR का आदेश खारिज

अजीत सिंह हत्याकांड के बाद करीब एक साल पहले पुलिस ने एक आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर को मुठभेड़ में मार गिराया था. इस मामले में एक शिकायत पर सीजेएम लखनऊ ने एनकाउंटर करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे.

अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी गिरधारी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी गिरधारी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • अजीत सिंह हत्याकांड का आरोपी था गिरधारी
  • पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था गिरधारी
  • CJM ने दिए थे पुलिसवालों पर FIR के आदेश

लखनऊ के अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर का एनकाउंटर करने के मामले में एक आईपीएस समेत अन्य पुलिसवालों को हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. हाई कोर्ट ने आरोपी बनाए गए पुलिसवालों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश को खारिज कर दिया.

दरअसल, राजधानी लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड के बाद करीब एक साल पहले पुलिस ने एक आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर को मुठभेड़ में मार गिराया था. इस मामले में एक शिकायत पर सीजेएम लखनऊ ने एनकाउंटर करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे. 

Advertisement

सीजेएम लखनऊ के उस आदेश को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी. इस मामले में मंगलवार को हाई कोर्ट के जस्टिस राजीव सिंह ने दोनों पक्षों की सुनवाई की और इसके बाद सीजेएम के FIR दर्ज करने के आदेश को खारिज कर दिया.

इसे भी पढ़ें--- कौन था 'कोसी का डॉन' पप्पू देव, जिसकी मौत पर बिहार में मचा है बवाल

गिरधारी एनकाउंटर मामले में आईपीएस संजीव सुमन और इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर समेत अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया था. इनके खिलाफ सीजेएम लखनऊ ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. इस मामले में पुलिस और राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता विनोद शाही और अपर शासकीय अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने अदालत में पक्ष रखा.

ये था पूरा मामला
बता दें कि पिछले साल लखनऊ के विभूति खंड इलाके में दो गुटों के बीच हुई गैंगवार के दौरान मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक अजीत सिंह बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता था. वो मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहाना विकास खंड का ब्लॉक प्रमुख रहा था. इस घटना में अजीत सिंह का एक साथी मोहर सिंह और एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस कुख्यात बदमाश गिरधारी की तलाश में थी. जो बाद में मुठभेड़ के दौरान मारा गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement