Advertisement

अजीत सिंह हत्याकांडः धनंजय सिंह की भूमिका को लेकर कोर्ट ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

अजीत सिंह की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई अब 24 अगस्त को होगी.

लखनऊ में हुई थी अजीत सिंह की हत्या (फाइल फोटो) लखनऊ में हुई थी अजीत सिंह की हत्या (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा/नीरज वशिष्ठ/अरविंद ओझा
  • लखनऊ/ गुरुग्राम/ नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • गाजीपुर इंस्पेक्टर करेंगे अजीत सिंह हत्याकांड की जांच
  • कोर्ट में 24 अगस्त को होगी इस मामले में अगली सुनवाई

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चर्चित अजीत सिंह हत्याकांड की जांच अब गाजीपुर इंस्पेक्टर करेंगे. गाजीपुर इंस्पेक्टर को जांच ट्रांसफर कर दी गई है. इस मामले में कोर्ट ने लखनऊ पुलिस से रिपोर्ट भी तलब किया है. अजीत सिंह की हत्या के मामले में कोर्ट ने लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह की भूमिका को लेकर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

Advertisement

अजीत सिंह की हत्या के मामले में लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई अब 24 अगस्त को होगी. गौरतलब है कि लखनऊ में बदमाशों ने अजीत सिंह की हत्या कर दी थी. इस मामले में लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है. हालांकि, धनंजय सिंह लखनऊ पुलिस की पकड़ से दूर है. 

गुरुग्राम स्ट्रीट वेंडिंग घोटाले में एफआईआर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में स्ट्रीट वेंडिंग घोटाले के मामले में पुलिस ने चार एजेंसियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मेसर्स ईजीएमएसी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स लियो मीडियाकॉन, मेसर्स नसवी स्ट्रीट फूड प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स स्पिक स्पैन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

गुरुग्राम के सिटी थाने में नगर निगम के सिटी प्रोजेक्ट अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. एजेंसियों पर आरोप है कि वेंडिंग कार्ड के लिए अवैध तरीके से 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक वसूले, फर्जी दस्तावेज तैयार कर सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स से लाखों रुपये हड़पे. गौरतलब है कि नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडर्स के सुव्यवस्थित पुनर्वास के लिए साल 2016 और 2017 में इन चार एजेंसियों को स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट 2014 के तहत कॉन्ट्रैक्ट दिया था.

दिल्ली पुलिस ने बरामद किए अवैध शराब

दिल्ली में गुरुद्वारा चुनाव से पहले नारायणा थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से अवैध शराब बरामद किया है. बताया जाता है कि वार्ड 13 के शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रत्याशी परमजीत सिंह चंदोक की ओर से शराब बांटे जाने की सूचना पर पुलिस ने चिह्नित ठिकानों पर छापेमारी की और एक जगह से 35, दूसरी जगह से दो बोतल शराब बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement