Advertisement

Most Wanted Murder Case: लखनऊ पुलिस ने बिहार से दबोचे 3 शूटर, B.Tech स्टूडेंट भी शामिल

बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी गोरख ठाकुर हत्या मामले में UP पुलिस ने बिहार के सिवान से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इन तीनों ने ही फिरदौस के इशारे पर राजधानी में कैंट के निलमथा में 25 जून को गोरख ठाकुर की हत्या की थी.

पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शूटर्स (फाइल फोटो) पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शूटर्स (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • 3 आरोपियों में एक B.Tech स्टूडेंट और 2 सगे भाई
  • मुख्य साजिशकर्ता फिरदौस को किया जाएगा गिरफ्तार
  • 25 जून को हुई थी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की हत्या

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर हत्याकांड मामले में बिहार जाकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर फिरदौस के इशारे पर लखनऊ के कैंट इलाके में गोरख ठाकुर की हत्या का आरोप है. इनमें बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) का छात्र भी शामिल है. उधर, मुख्य साजिशकर्ता फिरदौस, बिट्टू जायसवाल और प्रियंका तक भी पुलिस पहुंच चुकी है.

Advertisement

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने बिहार में सिवान के बड़हरिया थाना इलाके के अठखम्बा गांव से जिन 3 शूटर्स को दबोचा है, जिनमें मंजर इकबाल, कासिफ कसान और सरफराज अहमद शामिल हैं. पुलिस सुबह इन तीनों को लखनऊ ला चुकी है.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, बीते एक हफ्ते से 3 टीमें बिहार में डेरा डाले हुए थीं. सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से पुलिस इन तीनों तक पहुंच सकी थी, जिन्हें दबोचकर लखनऊ ले आया गया.

एक आरोपी B.Tech स्टूडेंट, दो आरोपी सगे भाई

बिहार में बेतिया के शिकारपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर गोरख ठाकुर उर्फ वीरेंद्र की हत्या में शामिल जिन 3 संदिग्ध शूटर्स को दबोचा गया है, उनमें अठखम्बा गांव का मंजर इकबाल नोएडा में B.Tech की पढ़ाई कर रहा है. बीते कुछ दिनों से वह सिवान में था. वहीं, कासिफ कसान और सरफराज अहमद दोनों सगे भाई हैं और अलीगढ़ में हाफिज की पढ़ाई पढ़ रहे थे. कोरोना काल के बाद अठखम्बा गांव में पिता की दुकान संभाल रहे थे.

Advertisement

फिरदौस को किया जाएगा जल्द गिरफ्तार

बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी गोरख ठाकुर की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता फिरदौस है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फिरदौस लखनऊ पुलिस की रडार पर आ चुका है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सूत्रों की मानें तो फिरदौस नेपाल भागने की फिराक में था. पुलिस के मुताबिक, शूटर्स को लखनऊ लाया गया है. इनसे पूछताछ में हत्या की मुख्य वजह जानने की कोशिश की जाएगी.

गैंगस्टर वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर (File Photo)

क्या थी पूरी घटना?

25 जून को कैंट थाना अंतर्गत निलमथा में प्रकाश नगर में रहने वाले बिहार के मोस्ट वांटेड अपराधी वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर की 4 शूटर्स ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी. हत्या से पहले शूटर्स ने गोरख की पत्नी और बच्चों को कमरे में बंद कर दिया था. हत्या के बाद गोरख की दूसरी पत्नी खुशबुन तारा ने पहली पत्नी प्रियंका, बिट्टू जायसवाल और फिरदौस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. हत्या की वारदात के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें 4 लोग गोरख की ओर जाते दिख रहे थे, जिसमें 2 बिहार पुलिस की वर्दी में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement