Advertisement

लखनऊः घंटाघर की प्रदर्शनकारी उजमा परवीन, मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया हाउस अरेस्ट

यूपी पुलिस ने साथ ही दोनों को धारा 144 के उल्लंघन के लिए नोटिस भी थमा दी है. पुलिस का कहना है कि धारा 144 लागू होने के कारण धरना-प्रदर्शन और रैली पर रोक है.

आवास पर तैनात हैं पुलिसकर्मी आवास पर तैनात हैं पुलिसकर्मी
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • सीएम हाउस जाने वाली थीं प्रदर्शन करने
  • उजमा परवीन ने बताया पूरी तरह से अनैतिक
  • सुमैया बोलीं- सरकार ने बजवाई थी थाली-ताली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा और घंटाघर की प्रदर्शनकारी सैयद उजमा परवीन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है. यूपी पुलिस ने साथ ही दोनों को धारा 144 के उल्लंघन के लिए नोटिस भी थमा दिया है. ये दोनों कोरोना वायरस की महामारी के बीच थाली और ताली बजाकर सीएम हाउस पर विरोध प्रदर्शन करने जा रही थीं.

Advertisement

शहर के घंटाघर पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान मुख्य भूमिका में रहीं उजमा ने कहा कि यह संविधान का हनन है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को रोकने में केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की योगी सरकार, दोनों ही सरकारें पूरी तरह विफल रही हैं.

उजमा ने आरोप लगाया कि महामारी के दौर में बेरोजगारी भी बढ़ी है. हम सरकार को यह बताने जा रहे हैं तो हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है और धारा 144 के उल्लंघन का नोटिस थमा दिया जाता है. यह पूरी तरह से अनैतिक है. वहीं, मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने कहा कि सरकार ने थाली बजवाई थी और कहा था कि इससे कोरोना संक्रमण खत्म हो जाएगा. हमारे थाली और ताली बजाने का मकसद सरकार को यह याद दिलाना है.

Advertisement

सुमैया ने कहा कि ताली और थाली बजाने से करोना संक्रमण तो दूर नहीं हुआ, लेकिन लोगों की थाली से खाने के सामान जरूर गायब हो गए. अब गरीब महिलाएं थाली बजाकर सरकार को यही एहसास कराना चाहती हैं. वहीं, इस संबंध में लखनऊ के संयुक्त पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में धारा 144 लागू है. संयुक्त पुलिस कमिश्नर ने कहा कि प्रदेश में धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन, रैली के आयोजन पर पूरी तरह से रोक है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement