Advertisement

PUBG Murder: 'प्रॉपर्टी डीलर अंकल मम्मी से मिलने आते थे...' पापा बोले; 'मैं होता तो पिस्टल उठाकर गोली मार देता'

लखनऊ PUBG हत्याकांड में Aajtak की लगातार पड़ताल जारी है. नाबालिग बेटे ने मां को मारने के पीछे ज्यादा रोका-टोकी को वजह बताया. मगर लगातार हो रहे खुलासों से साफ जाहिर होता है कि बेटे के मंसूबे पहले से ही साफ थे और उसको लगातार अपने पिता का सपोर्ट मिल रहा था. बता दें कि पिता सेना में नौकरी के चलते पश्चिम बंगाल में पदस्थ हैं.

PUBG हत्याकांड के आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. PUBG हत्याकांड के आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • PUBG Murder में तीसरे शख्स की एंट्री
  • पिता की शह पर बेटे ने किया मां का कत्ल!

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए हत्याकांड में लगातार एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. PUBG की कहानी अब नए मोड़ पर पहुंच चुकी है. नाबालिग बेटा अब घर में 'तीसरे शख्स' की एंट्री के चलते मां की हत्या को जायज ठहरा रहा है. हालांकि, अभी तक बच्चा यही बता रहा था कि ज्यादा रोका-टोकी की वजह से उसने अपनी मां को गोली मार दी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पीजीआई थाना इलाके के नाबालिग ने अपनी मां को महज इस बात के लिए गोली मारकर कत्ल कर दिया कि उसको रोका-टोका किया जाता था. समय गुजरता गया ,धीरे-धीरे आगे बढ़ा तो इसमें नए खुलासे होने लगे और अब इस केस में तीसरे शख्स की एंट्री हुई है, जिसकी वजह से यह पूरी हत्या की रूपरेखा तैयार हुई थी.

आरोपी नाबालिग बेटे ने बाल कल्याण समिति (CWC) की पूछताछ में बताया, ''जब पापा नहीं होते थे, तब मम्मी से मिलने प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल आते थे. यह देखकर मुझे बहुत बुरा लगता था. मैंने इस बात की शिकायत एक दिन पापा से कर दी. जिसके बाद पापा और मम्मी के बीच जमकर लड़ाई हुई. इसके बाद मम्मी ने मुझे खूब मारा. तभी से मेरे मन में अंदर से गुस्सा भरा था.''

Advertisement

''प्रॉपर्टी डीलर अंकल एक दिन घर डिनर पर आए. यह मुझे नागवार गुजरा. मैंने खाना नहीं खाया. जिसकी शिकायत मैं फिर पापा से की. इसकी वजह से मां ने मेरा फोन छीन लिया था और जमकर मेरी पिटाई की. पापा से मैंने कहा कि मुझे यह सब पसंद नहीं है. तो पापा ने कहा, 'मैं होता तो पिस्टल उठाकर गोली मार देता.' बेटे ने सुना और कहा, मैं क्या करूं? पापा ने बोले- 'जो मन में है, तुम वह करो.''

''कुछ दिन बाद मम्मी के पैसे (10 हजार रुपए) गायब हुए. इसके जो मैंने नहीं लिए, फिर भी मेरी जमकर पिटाई की गई. मैं खून के घूंट पी के रह गया. मुझे मम्मी ने खाना भी नहीं दिया. मैं पूरी रात भूखा रहा. और तभी मैंने सोच लिया कि अब खाना तभी खाऊंगा, जब इस बात का बदला ले लूंगा. उसके बाद रात में हम तीनों (मां, छोटी बहन और आरोपी खुद) सो रहे थे. मैं उठा, पिस्टल निकाली और मम्मी को गोली मार दी.''

''पापा को सब जानकारी थी कि घर में क्या चल रहा है. यहां तक कि पापा गुस्सा होते थे, लेकिन कुछ नहीं करते थे. फिर मैंने ही मां को गोली मार दी. उसके लिए पापा ने फोन पर मुझसे कहा, ''#%$@ तूने अपनी मां को मार दिया. लेकिन घर में अब बहुत शांति है.''

Advertisement

मां की हत्या, पिता को कॉल, दोस्तों के साथ पार्टी... PUBG के लिए सन्न करने वाला मर्डर 

गौरतलब है कि लखनऊ के  पीजीआई थाना इलाके की यमुनापुरम कॉलोनी में एक 16 साल के लड़के ने बीते  4 जून को अपनी मां को गोली मार दी थी और उसके शव को दो दिन तक कमरे में बंद रखा था, फिर उसके बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तैनात सेना के जवान पिता को घटना की जानकारी दी थी. घटना के दौरान लड़के की 9 साल की बहन भी घर पर थी. लड़के ने उसे धमकाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. वहीं, मां के शव से निकलने वाली दुर्गंध को छिपाने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया गया. 

'फोन आते ही समझ गया था, इसने मां को मार डाला', पिता ने बताई पूरी कहानी 

इस मामले में अब तक यह बताया गया कि नाबालिग  ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) का आदी था. मां उसे गेमिंग के लिए रोकती थी, इसलिए रोका टोकी से परेशान होकर उसने उसे मार डाला. नाबालिग ने अपनी मां को गोली मारने के लिए अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement