Advertisement

लखनऊ: संदिग्धों के पास किसी शहर का नक्शा मिलने से ADG का इनकार, ट्रैवल हिस्ट्री-ट्रांजेक्शन का भी पता नहीं

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि दोनों संदिग्धों के पास से किसी भी शहर का नक्शा बरामद होने की बात मेरी जानकारी में नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी इनकी ट्रैवल हिस्ट्री या फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है.

लखनऊ में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध लखनऊ में गिरफ्तार किए गए दो संदिग्ध
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 12 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST
  • ADG बोले- इनके मनसुबे ठीक नहीं थे
  • कहा- किसी निर्दोष को नहीं फंसाया जाएगा

Lucknow Terror Module लखनऊ से पकड़े गए अलकायदा के दोनों आतंकियों से पूछताछ में मिली जानकारी पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इनके मंसूबे सही नहीं थे, यह किसी भीड़भाड़ वाले इलाके स्मारक पर विस्फोट करने की फिराक में थे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान जाए और लोगों में दहशत फैले.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि दोनों आतंकियों का संचालन पाकिस्तान के पेशावर में बैठा एक शख्स कर रहा था. एडीजी ने कहा कि बहुत बड़ी साजिश थी, इन आतंकियों के पास से बरामदगी बता रही है कि अगर घटना होती तो बहुत बड़ी घटना होती,  अब तक की विवेचना में यह साफ है कि यह लोग प्रेशर कुकर बम बनाने में एक्सपर्ट है.

Advertisement

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि अभी इनकी ट्रैवल हिस्ट्री या फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन इतना जरूर है कि देश की एकता अखंडता के लिए खतरा थे, जिसके तहत इनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है,  इनको ट्रेनिंग कैसे मिली प्रेशर कुकर बम बनाने की? यह सब विवेचना का विषय है.

नक्शा बरामद होने की बात मेरी जानकारी में नहीं: ADG

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि अन्य राज्य व देश की जांच एजेंसियां से मदद ली जाएगी, दोनों संदिग्धों के पास से किसी भी शहर का नक्शा बरामद होने की बात मेरी जानकारी में नहीं है, जो 2 लोग फरार हैं उनकी तलाश में दबिश चल रही हैं, जो पकड़े जाएंगे तो उनसे पूछताछ होगी और उनके रोल के हिसाब से अग्रिम कार्रवाई होगी.

Advertisement

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा. इस बीच मडियाव के नौबस्ता इलाके से गिरफ्तार अलकायदा संदिग्ध नसीरुद्दीन की पत्नी सईदा ने बताया कि कल करीब 11:00 बजे एटीएस कमांडो की टीम उनके घर आ पहुंची और रेड करने लगी, घर में एक प्रेशर कुकर था, जिसमें वो खाना बनाती थी, उसे ले गए.

नसीरुद्दीन के घर पर उसकी पत्नी सईदा, मां शाहजहां बानो, बेटियां ज़ैना, ज़ोया, ज़ेबा और एक 4 साल का बेटा मुस्तकीम है. छोटी बेटी जे़बा को शुगर है और दिन में 3 बार इन्सुलिन लगती है. मां शाहजहां बानो ने आज तक को बताया कि कभी नहीं सोचा था कि ये दिन देखने को मिलेगा और मेरे बेटे को आतंकी बता दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement