Advertisement

Ludhiana court blast: सीएम चन्नी बोले- बम लगाते वक्त हुआ धमाका, खुद शिकार हो गया आरोपी

Ludhiana court blast: लुधियाना के कोर्ट में हुए धमाके में एजेंसियों को साजिश की आशंका है. माना जा रहा है कि बम असेंबल करते वक्त धमाका हुआ होगा. मारे गए शख्स पर भी शक है.

लुधियाना कोर्ट में हुआ ब्लास्ट लुधियाना कोर्ट में हुआ ब्लास्ट
कमलजीत संधू
  • लुधियाना,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • लुधियाना कोर्ट धमाके में एजेंसियों को साजिश की आशंका
  • मारे गए शख्स पर भी शक

पंजाब के लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court Blast) में जो बम धमाका हुआ. इसमें 1 की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मारा गया शख्स खुद ही बम को ऑपरेट कर रहा था और इसी दौरान धमाका हुआ. 

इस बीच शुरुआती तौर पर एजेंसियों और पुलिस को साजिश का अंदेशा है. अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि यह IED ब्लास्ट हो सकता है. शुरुआती तौर पर यह कहा जा रहा है कि धमाके में जिस शव के चिथड़े उड़े वह ही संदिग्ध हो सकता है. शक है कि वाशरूम में जब बम को असेंबल करने की कोशिश हुई होगी तब वह फट गया होगा. आगे की जांच फोरेंसिक की जांच करेगी.

Advertisement

पंजाब सरकार भी बता रही साजिश

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कोर्ट में धमाके को साजिश करार दिया है. चन्नी बोले, 'मैं मौके का जायज़ा लेने के लिए लुधियाना जा रहा हूं, जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा ऐसी घिनौनी हरकतें की जा रही हैं. इसे लेकर सरकार सचेत है, लोगों को भी सचेत रहना चाहिए. बेअदबी की कोशिश की गई सफल नहीं हुए,अब ब्लास्ट किया गया.

 
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे साजिश बताया. वह बोले कि ऐसा वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है.

जांच के लिए पहुंच रही NIA-NSG

लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट के बाद एनआईए और एनएसजी को वहां जांच के लिए भेजा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, NIA की दो टीम लुधियाना जा रही हैं. वहीं NSG की एक टीम लुधियाना जाएगी. नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम भी लुधियाना भेजी जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement