Advertisement

चंदौली: हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव की बेटी की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू, 15 दिन में मांगी रिपोर्ट

UP News: सैयदराजा थाना के मनराजपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान कन्हैया यादव की बेटी निशा यादव की मौत को लेकर मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है. चंदौली सदर के एसडीएम अवनीश कुमार 15 दिनों में जांच पूरा करेंगे और जांच रिपोर्ट डीएम संजीव सिंह को सौंपेंगे.

निशा यादव की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू. निशा यादव की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू.
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST
  • निशा यादव की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू
  • 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे चंदौली के SDM अवनीश कुमार

उत्तर प्रदेश के चंदौली में हिस्ट्रीशीटर कन्हैया यादव की बेटी निशा यादव की मौत को लेकर मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है. डीएम संजीव सिंह ने जांच की जिम्मेदारी चंदौली सदर के एसडीएम अवनीश कुमार को दी है. एसडीएम अवनीश कुमार 15 दिनों में जांच पूरा करेंगे और जांच रिपोर्ट डीएम संजीव सिंह को सौंपेंगे.

गौरतलब है कि 1 मई की शाम को सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में जिलाबदर कन्हैया यादव नाम के शख्स के घर पुलिस दबिश देने गई थी. आरोप लगे थे कि दबिश के दौरान पुलिस ने घर में मौजूद निशा यादव और गुंजा यादव नाम की दो बहनों के साथ मारपीट की, जिसमें निशा यादव की मौत हो गई. इसके बाद मनराजपुर गांव में जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement

एसएचओ को किया सस्पेंड

मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों के आरोप पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सैयदराजा थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सैयदराजा थाने के एसएचओ सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया. डॉक्टर के एक पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया. रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया. शरीर पर सिर्फ दो जगह चोट के निशान मिले.

जांच के लिए लगाई गई फॉरेंसिक टीम

उधर, पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के लिए टीम भी गठित कर दी और फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल कर रही है. साथ ही साथ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को रिव्यू के लिए मेडिको लीगल टीम को भी भेजा गया था. मेडिको लीगल लखनऊ की टीम ने अपनी रिपोर्ट चंदौली के एसपी को सौंपी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement