
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज शहर की एक यूनिवर्सिटी कैंपस में बीएससी सेकंड इयर की परीक्षा के दौरान बाथरूम में छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. पीड़ित छात्रा का पुलिस कर्मियों ने मेडिकल टेस्ट कराया है. वहीं, दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में कोतवाली पुलिस के अलावा सर्विलांस सेल भी जांच में जुट गई है. आरोपी फिलहाल मौके से फरार हैं.
मामले में कोई चश्मदीद भी नहीं है. ऐसे में पुलिस वैज्ञानिक विधि से सबूत जुटा रही है. आरोपियों की सीडीआर डिटेल के अलावा मोबाइल के नेटवर्क टॉवर की मैपिंग भी कराई जा रही है. जिससे यह पता चल सकेगा कि घटना के समय आरोपियों की लोकेशन कहां की थी.
किसी को पहचान नहीं पाई पीड़िता
घटना को लेकर पीड़िता ने बताया कि वह किसी को पहचान नहीं सकी क्योंकि सभी ने मास्क पहने हुए थे. लेकिन एक आरोपी के हाथ पर उसने दांत से काटा है. छात्रा के भाई ने तहरीर देकर गांव के ही एक युवक और उसके फुफेरे भाई पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद आरोपियों के अलावा एक अज्ञात के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रविवार को कॉलेज पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की जांच करने के बाद तैनात कर्मियों से भी पूछताछ की. लेकिन घटना से संबंधित कोई साक्ष्य अभी तक पुलिस के हाथ नही लगे हैं.
सभी बिन्दुओं पर की जा रही जांच
उधर, यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के प्रयास मामले में पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है. सभी बिन्दुओं को जांच की जा रही है. कोई निर्दोष जेल नहीं जाएगा. उनमें से एक नामजद आरोपी और पीड़िता के घर वालों के बीच जमीन का विवाद है. जिसे लेकर कई बार पंचायत भी हो चुकी है. पुलिस इन बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है. वहीं, इस मामले में नामजद आरोपी के पिता ने कहा कि उसके बेटे और भांजे पर दुष्कर्म के प्रयास का झूठा आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है.