Advertisement

मनसुख हिरेन मर्डर केस में 2 लोग गिरफ्तार, 30 मार्च तक ATS की कस्टडी में भेजे गए

मनसुख हिरेन का शव पिछले दिनों ठाणे की खाड़ी (नाले) के पास पानी में डूबा मिला. शुरुआती जांच में माना गया कि मनसुख ने आत्महत्या की है, लेकिन उनके मुंह से मिले 5 रुमालों के बाद अब ये माना जा रहा है कि संभवतः उनकी हत्या की गई. फिलहाल जांच जारी है.

इन दिनों पैरोल पर रिहा था महाराष्ट्र पुलिस का पूर्व कान्स्टेबल विनायक शिंदे इन दिनों पैरोल पर रिहा था महाराष्ट्र पुलिस का पूर्व कान्स्टेबल विनायक शिंदे
मुस्तफा शेख/मनजीत सहगल/अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST
  • कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 30 तक कस्टडी में भेजा
  • अधिवक्ता केएच गिरी ने NIA में कल दर्ज करवाया बयान
  • मनसुख हिरेन का शव ठाणे की खाड़ी के पास पानी में डूबा मिला
  • गिरफ्तार आरोपी में मुंबई पुलिस का एक पूर्व कांस्टेबल भी

मनसुख हिरेन हत्या मामले में महाराष्ट्र एटीएस की टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों को आज ही दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 30 मार्च तक एटीएस की कस्टडी में भेज दिया गया. इस बीच कल शनिवार को एटीएस ने कोर्ट से सचिन वाजे की भी कस्टडी की मांग की थी जिस पर कोर्ट ने कहा कि 25 मार्च के बाद उन्हें कस्टडी मिल सकती है.

Advertisement

मनसुख हिरेन हत्याकांड में एक बुकी और एक पुलिसकर्मी को मुंबई ATS की टीम ने पकड़ा है. नरेश धरे उम्र 31 साल है और यह एक बुकी है जबकि दूसरा आरोपी विनायक शिंदे है जो मुंबई पुलिस का पूर्व कांस्टेबल है. शिंदे की उम्र 55 साल है. विनायक शिंदे लखन भैया एनकाउंटर केस में दोषी है और विनायक पेरोल पर बाहर है.

इससे पहले एंटीलिया मामले में अधिवक्ता केएच गिरी कल शनिवार को एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के मुंबई स्थित ऑफिस में अपना बयान रिकॉर्ड करवाने के लिए पहुंचे. यह वही अधिवक्ता हैं जिनके जरिए कारोबारी मनसुख हिरेन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री के अलावा ठाणे और मुंबई के कमिश्नरों से शिकायत की थी कि कुछ पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी उन्हें परेशान कर रहे हैं.

बाद में मनसुख हिरेन का शव ठाणे की खाड़ी (नाले) के पास पानी में डूबा मिला. शुरुआती जांच में माना गया कि मनसुख ने आत्महत्या की है, लेकिन उनके मुंह से मिले 5 रुमालों के बाद अब ये माना जा रहा है कि संभवतः उनकी हत्या की गई.

Advertisement

बहुमंजिला इमारत एंटीलिया के पास जिस कार में विस्फोटक सामग्री मिली थी, वह मनसुख हिरेन की कार बताई जा रही है. 

सूत्रों का दावा है कि गिरफ्तार पुलिस अफसर सचिन ने ही मनसुख हिरेन को अधिवक्ता गिरी के बारे में सुझाव दिया था. लेकिन मीडिया और पुलिसकर्मियों के बारे में शिकायत दर्ज कराने के कुछ दिन बाद ही हिरेन की मौत हो गई, जिसके कारण मामला गंभीर बन गया.

सचिन वाजे, मुकेश अंबानी के घर पाई गई संदिग्ध कार मामले में मुख्य आरोपी हैं और NIA द्वारा पिछले दिनों उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र एटीएस (Anti-Terrorism Squad) की टीम ने रविवार को NIA की स्पेशल कोर्ट में मनसुख हिरेन हत्या मामले में सचिन वाजे की कस्टडी की मांग की लेकिन NIA कोर्ट ने कहा कि ATS को सचिन वाजे तभी सौंपे जा सकते हैं जबकि NIA का कस्टडी खत्म हो जाए. वाजे 25 मार्च तक NIA की ही कस्टडी में रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement