Advertisement

पुलिस भर्ती अभियान में भाग लेने आया था कैंडिडेट, तलाशी में मिली सिरिंज वाली बोतल

पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर ने बताया कि अभ्यर्थियों के बैग की अनिवार्य जांच के दौरान, हमें एक संदिग्ध बोतल मिली जिसमें सिरिंज थी. इसके बाद उस उम्मीदवार के रक्त के नमूने लिए गए हैं. और अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे.

पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है
aajtak.in
  • बीड,
  • 21 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

Maharashtra Police Recruitment Drive: महाराष्ट्र के बीड में शुक्रवार को पुलिस भर्ती अभियान में भाग लेने आए एक व्यक्ति से सिरिंज वाली एक संदिग्ध बोतल जब्त की गई, पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि संदिग्ध कैंडिडेट को भर्ती अभियान में भाग लेने की अनुमति दे दी गई.

बीड के पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि कैंडिडेट को अभियान में भाग लेने की अनुमति दी गई, लेकिन उसके परिणाम पर निर्णय इस जब्त किए गए सामान की जांच रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक नंदकुमार ठाकुर ने आगे बताया कि अभ्यर्थियों के बैग की अनिवार्य जांच के दौरान, हमें एक संदिग्ध बोतल मिली जिसमें सिरिंज थी. इसके बाद उस उम्मीदवार के रक्त के नमूने लिए गए हैं. और अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे.

एसपी नंदकुमार ठाकुर ने कहा कि हम इस जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई करेंगे. आपको बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस में 17,471 कांस्टेबल पदों को भरने के लिए राज्य भर में भर्ती अभियान में 17.76 उम्मीदवार भाग ले रहे हैं. यह 19 जून को शुरू हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement