Advertisement

गढ़चिरौली एनकाउंटर: मारे गए नक्सलियों में खूंखार कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े भी शामिल, 50 लाख का था इनाम

इनमें नक्सलियों का कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े (Milind Teltumbde) भी मारा गया है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने इस बात की पुष्टि की है. तेलतुम्बड़े पर 50 लाख रुपये का इनाम था.

मिलिंद तेलतुम्बड़े वॉन्टेड नक्सली था. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे) मिलिंद तेलतुम्बड़े वॉन्टेड नक्सली था. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
पंकज खेळकर /अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST
  • गढ़चिरौली में मारे गए खूंखार नक्सली
  • कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े भी मारा गया

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं. इनमें नक्सलियों का कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े (Milind Teltumbde) भी मारा गया है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने इस बात की पुष्टि की है. तेलतुम्बड़े पर 50 लाख रुपये का इनाम था. NIA ने उसे भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा (Bhima Koregaon Violence) के मामले में भी आरोपी बनाया था. 

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन में मिलिंद तेलतुम्बड़े के साथ 4 टॉप नक्सली भी मारे गए हैं. इनके पास 5 एके-47 समेत कई हथियार और गोला-बारूद जमा किए गए हैं. इस ऑपरेशन के दौरान जिन नक्सलियों ने सरेंडर किया है, उन्होंने मिलिंद तेलतुम्बड़े के शव की भी शिनाख्त की है. 

मंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Dilip Walse Patil) ने नक्सल लीडल मिलिंड तेलतुम्बड़े के एनकाउंटर में मारे जाने की पुष्ट कर दी है. उन्होंने बताया कि अब तक 26 शव बरामद किए जा चुके हैं. तीन पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आईं हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

मिलिंद तेलतुम्बड़े के कई नाम थे. वो दीपक, प्रवीण, अरुण और सुधीर के नाम से भी जाना जाता था. तेलतुम्बड़े की पहचान एक खूंखार और कुख्यात नक्सली के तौर पर थी. पुलिस ने उसके ऊपर 50 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में NIA ने तेलतुम्बड़े को आरोपी बनाया है और उसे फरार घोषित कर रखा है. मिलिंद तेलतुम्बड़े नई भर्तियों को वारदातों को अंजाम देने के लिए गुरिल्ला ट्रेनिंग देता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- बीजापुर: इंजीनियर पति को नक्सलियों ने पकड़ा, तलाश में बच्चे को लेकर जंगल निकली पत्नी

1 मई 2019 को गढ़चिरौली में हुए IED ब्लास्ट के पीछे भी तेलतुम्बड़े का ही हाथ माना जाता था. उसकी पत्नी एंजेला सोनटाक्के को 2011 में गिरफ्तार किया गया था. उसकी पत्नी भी कई अपराधों में शामिल रही है. 

गढ़चिरौली में हुए एनकाउंटर में मारे गए 26 नक्सलियों के शव आज एयरलिफ्ट कर हेडक्वार्टर लाया जाएगा. आज दोपहर को गढ़चिरौली के गार्जियन मिनिस्टर और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) इस पूरे ऑपरेशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement