Advertisement

महाराष्ट्र: मनसे नेता पर 4 करोड़ 11 लाख की ठगी का आरोप, जानिए पूरा मामला

महाराष्ट्र के कल्याण (Maharashtra Kalyan) में मनसे शहर अध्यक्ष पर 4 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने इस मामले में मनसे शहर अध्यक्ष व उनके भाई पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मनसे के शहर अध्यक्ष पर 4 करोड़ 11 लाख की ठगी का आरोप मनसे के शहर अध्यक्ष पर 4 करोड़ 11 लाख की ठगी का आरोप
मिथिलेश गुप्ता
  • कल्याण,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • मनसे शहर अध्यक्ष ने आरोप को बताया बेबुनियाद
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

महाराष्ट्र के कल्याण (Maharashtra Kalyan) में महात्मा फुले थाने में मनसे शहर अध्यक्ष कौस्तुभ देसाई और उनके भाई कल्पेश देसाई के खिलाफ फर्जीवाड़े का केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि MNS शहर अध्यक्ष ने धोखाधड़ी से हस्ताक्षर के आधार पर एक बैंक से 4 करोड़ 11 लाख रुपये निकाल लिए. यह ठगी उन्होंने अपने ही एक साथी के साथ की है. दोनों भाइयों पर जमीन मालिक से 4 करोड़ 11 लाख 21 हजार 753 रुपये ठगने का आरोप है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गणेश म्हात्रे ने महात्मा फुले पुलिस थाने में दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार कौस्तुभ देसाई के साथ गौरीपाड़ा में 20 पुश्तैनी भूखंड विकसित करने का समझौता हुआ था. ड्रीमहोम्स नाम के तहत समझौते करार किए गए थे. एचडीएफसी बैंक में पैसे के लेन-देन के लिए खाता खोला गया था. इसके लिए म्हात्रे से सारे दस्तावेज लिए गए. इसके बाद कौस्तुभ देसाई ने कहा कि बैंक ठीक से काम नहीं कर रहा है तो जीपी पारसिक बैंक में खाता खुलवाया.

इस बीच जब म्हात्रे ने ऑडिट किया तो उन्हें पता चला कि उनके साथ 4 करोड़ 11 लाख रुपये की ठगी हुई है. आरोप लगाया गया कि कौस्तुभ और उनके भाई कल्पेश देसाई ने यह धोखाधड़ी की है. एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया. म्हात्रे का आरोप है कि उनसे झूठ बोला गया था कि खाता नहीं खोला गया था. फ्लैट धारकों ने इस बैंक में पैसा जमा कराया था. 

Advertisement

आरोपी ने कहा- मैंने दे दिए हैं सारे पैसे

शिकायत के मुताबिक, कौस्तुभ और कल्पेश देसाई ने फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर 4 करोड़ 11 लाख रुपये निकाले और म्हात्रे से ठगी की. उसके बाद म्हात्रे ने कौस्तुभ देसाई और उनके भाई कल्पेश देसाई दोनों के खिलाफ कल्याण के महात्मा फुले थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं इस मामले में कौस्तुभ देसाई ने कहा कि मैंने पार्टनर को सारे पैसे दे दिए हैं, वे उन पर गलत आरोप लगा रहे हैं. देसाई ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाकर मामला दर्ज किया है. पुलिस जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement