Advertisement

मुंबईः वर्ली लिफ्ट हादसे में गई 5 लोगों की जान, ठेकेदार और सुपरवाइजर गिरफ्तार

पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज कर लापरवाही और मजदूरों की जान खतरे में डालने के आरोप में ठेकेदार और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है.

वर्ली लिफ्ट हादसे में हुई थी पांच लोगों की मौत (फाइल फोटोः ट्विटर) वर्ली लिफ्ट हादसे में हुई थी पांच लोगों की मौत (फाइल फोटोः ट्विटर)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • एनएम जोशी मार्ग थाने में दर्ज हुआ केस
  • लिफ्ट हादसे में हुई थी 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ था. मुंबई के वर्ली में एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे के बाद मौका मुआयना किया था और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

अब इस मामले में पुलिस भी एक्शन में आ गई है. मुंबई के एनएम जोशी मार्ग थाने में इस हादसे को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने लापरवाही और मजदूरों की जान खतरे में डालने के आरोप में ठेकेदार और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.

मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अगर आगे किसी अन्य व्यक्ति की भी लापरवाही पाई जाती है तो जरूरत पड़ने पर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि शनिवार की शाम एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिर गई थी. यह हादसा मुंबई के वर्ली इलाके में ललित अम्बिका बिल्डर्स की साइट पर हुआ था. लिफ्ट नौंवी मंजिल के ऊपर से हादसे का शिकार होकर नीचे आ गई.

Advertisement

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य व्यक्ति लिफ्ट में फंस गया था. हादसे के करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की मदद से लिफ्ट में फंसे पांचवें शख्स को निकाल लिया गया था लेकिन उसकी भी मौत हो गई थी. इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसे की सूचना पाकर महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे मौके पर पहुंच गए थे. आदित्य ठाकरे ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने साथ ही ये भी कहा था कि इस मामले की प्रॉपर जांच कराई जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement