Advertisement

Mumbai Crime: रोड रेज के दौरान पुजारी पर चाकू से हमला, वीडियो वायरल होने पर दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह वारदात पश्चिमी उपनगर कांदिवली इलाके की है. जहां 34 वर्षीय पुजारी पर हमला करने और उसे घायल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस घटना के सिलसिले में पुलिस दो और लोगों की तलाश कर रही है.

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

Mumbai Road Rage: मुंबई में रोड रेज की घटना के दौरान एक पुजारी को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने खुद तो इस मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की थी. लेकिन इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह वारदात पश्चिमी उपनगर कांदिवली में शनिवार की रात हुई थी. उन्होंने बताया कि 34 वर्षीय पुजारी पर हमला करने और उसे घायल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस घटना के सिलसिले में पुलिस दो और लोगों की तलाश कर रही है. 

पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वारदात के दिन आरोपियों में से एक प्रथम दिगंबर खिल्लेरे (22) मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तभी उसने लालजीपाड़ा इलाके में पीड़ित के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और फिर दोनों में बहस हो गई. इसी दौरान खिल्लेरे ने अपने दोस्तों को बुलाया जिन्होंने पुजारी और उसके साले पर हमला किया और उसने पुजारी पर चाकू से वार किया था.

Advertisement

पुलिस अफसर ने बताया कि पुलिस टीम ने खिल्लेरे और उसके दोस्त छोटू मनियार को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने शुरू में शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया, लेकिन हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया और मामला दर्ज किया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement