Advertisement

मुंब्रा मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, प्रेग्नेंट प्रेमिका का गला काटकर किया था कत्ल, फिर ऐसे ठिकाने लगाई थी लाश

महाराष्ट्र के मुंब्रा में पुलिस ने एक युवती की हत्या के मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस का कहना है कि युवती की हत्या उसी के बॉयफ्रेंड ने की थी. आरोपी युवती से पीछा छुड़ाना चाहता था, क्योंकि वह प्रेग्नेंट हो गई थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

महाराष्ट्र के मुंब्रा में कुछ दिनों पहले एक युवती की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का अब पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाना चाहता था. इसकी वजह से उसने पहले गर्लफ्रेंड का गला काटकर हत्या कर दी. इसके बाद लाश को पहाड़ियों में छिपा दिया.

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों मुंब्रा की वीरान पहाड़ियों में एक युवती की लाश मिली थी. जांच के दौरान पता चला था कि युवती की हत्या गला काटकर की गई थी. ठाणे शहर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की. इसके बाद एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आरोपी मृतका का प्रेमी है. जांच में पता चला कि मृतका प्रेग्नेंट थी. वीरान पहाड़ियों में मिली उसकी लाश की शिनाख्त हो गई है. उसका अल्तमश मुनोवर दलवी के साथ कथित अफेयर था.

जांच अधिकारी अशोक कड़लक ने कहा कि जब युवती प्रेग्नेंट हो गई तो उससे पीछा छुड़ाने के लिए अल्तमश मुनोवर दलवी ने सुनसान पहाड़ी के पास चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वीरान पहाड़ी में लाश को छिपाकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

(रिपोर्टः विक्रांत)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement