Advertisement

साजिश, सुरक्षाकर्मियों पर हमला और छीनी चाबियां ...नागपुर बाल सुधार गृह से ऐसे भाग निकले 6 किशोर कैदी

किशोर कैदियों के भागने की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और अब उन फरार कैदियों की तलाश की जा रही है. इस संबंध में कपिल नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भागने वाले सभी कैदियों की उम्र 17 वर्ष थी.

नागपुर के किशोर बाल सुधार गृह से 6 कैदी भाग निकले नागपुर के किशोर बाल सुधार गृह से 6 कैदी भाग निकले
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में एक सरकारी बाल सुधार गृह से छह किशोर कैदी फरार हो गए. वहां के एक पुलिस अफसर ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोर कैदियों ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया और उसके बाद वे लोग सुधार गृह से भाग निकले. 

किशोर कैदियों के भागने की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और अब उन फरार कैदियों की तलाश की जा रही है. पीटीआई के अनुसार, इस संबंध में कपिल नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भागने वाले सभी कैदियों की उम्र 17 वर्ष थी.

Advertisement

पुलिस अफसर के मुताबिक, भागने वाले किशोर कैदियों पर चोरी और डकैती जैसे अपराधों का आरोप है. उन्होंने बताया कि वे रोज की तरह बाल सुधार गृह के आंगन में खेल रहे थे. तभी अचानक उन लोगों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया.

इससे पहले कि सुरक्षाकर्मी संभल पाते, 6 किशोर कैदी रविवार की सुबह पाटनकर चौराहे से भाग निकले. इससे पहले आरोपियों नें पहले सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया, फिर उनसे चाबियां छीन लीं और बाहर निकलकर फरार हो गए. 

नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भागने वाले आरोपियों में से दो गोंदिया के हैं, जबकि बाकी कपिल नगर, हुडकेश्वर, कलमना और इमामबाड़ा इलाके के रहने वाले हैं. अब शहर और रेलवे पुलिस की टीम उन्हें पकड़ने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement