जैश के रडार पर हैं RSS मुख्यालय समेत कई संवेदनशील ठिकाने, पुलिस कमिश्नर का खुलासा

पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर के कुछ महत्वपूर्ण स्थान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्म्द के रडार पर हैं. उन्होंने बताया कि जैश ने नागपुर के संवेदनशील ठिकानों की रैकी की है.

Advertisement
पुलिस कमिश्नर ने खुद इस बात का खुलासा किया है पुलिस कमिश्नर ने खुद इस बात का खुलासा किया है

साहिल जोशी / दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • आतंकियों के रडार पर हैं नागपुर के अहम ठिकाने
  • बढ़ाई गई RSS मुख्यालय की सुरक्षा
  • संवेदनशील इलाकों में भी कड़े सुरक्षा इंतजाम

महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस मुख्यालय समेत कई अहम ठिकाने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर हैं. इस बात का खुलासा खुद नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने किया है. इस जानकारी के बाद सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नागपुर के कुछ महत्वपूर्ण स्थान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्म्द के रडार पर हैं. उन्होंने बताया कि जैश ने नागपुर के संवेदनशील ठिकानों की रैकी की है. 

Advertisement

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक यह जानकारी मिलने के बाद सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिसमें संघ का मुख्यालय भी शामिल है. हर तरफ पुलिस चौकसी बरत रही है.

इसे भी पढ़ें--- सतलुज में मिली संदिग्ध नाव, मौके से बस 50 किलोमीटर दूर ही फंसा था पीएम मोदी का काफिला 

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरएसएस मुख्यालय परिसर और उसके आस-पास फोटोग्राफी और ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है. इसी तरह से अहम ठिकानों को लेकर भी सावधानी बरती जा रही है.

अमितेश कुमार ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों ने करीब दो-तीन महीने पहले नागपुर में रैकी की थी. इसके बारे में अधिकारियों को बाद में पता चला. लेकिन फिर भी नागपुर पुलिस के अधिकारियों ने ज़रूरी कदम नहीं उठाए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement