Advertisement

Maharashtra Crime: हिस्ट्रीशीटर की हत्या से दहला नासिक, छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ

मृतक हिस्ट्रीशीटर की पहचान 20 वर्षीय नंदेश विजय साल्वे के तौर पर की गई है. पाथर्डी गांव में उसका कत्ल कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि यह खूनी वारदात रविवार रात की है. पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

20 साल के हिस्ट्रीशीटर को बदमाशों ने मार डाला (सांकेतिक फोटो- Meta AI) 20 साल के हिस्ट्रीशीटर को बदमाशों ने मार डाला (सांकेतिक फोटो- Meta AI)
aajtak.in
  • नासिक,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:46 PM IST

Nashik History Sheeter Murder: महाराष्ट्र के नासिक शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां एक गैंग से जुड़े कुछ बदमाशों ने सरेआम एक हिस्ट्रीशीटर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड की वजह कोई विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मर्डर केस के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

मृतक हिस्ट्रीशीटर की पहचान 20 वर्षीय नंदेश विजय साल्वे के तौर पर की गई है. पाथर्डी गांव में उसका कत्ल कर दिया गया. पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह खूनी वारदात रविवार रात की है. पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार से पांच लोगों के एक गैंग ने रात करीब 10 बजे धारदार हथियारों से लैस होकर नंदेश विजय साल्वे पर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल शख्स को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट और जांच के अनुसार, इन लोगों के बीच पहले कोई झगड़ा हो चुका था. उसी पिछले झगड़े के कारण एक गैंग से जुड़े हमलावरों ने नंदेश पर हमला किया और उसकी जान ले ली. उन्होंने बताया कि नासिक के इंदिरानगर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आगे की तफ्तीश जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement