Advertisement

ड्रग्स की तस्करी में शामिल दो भाईयों समेत तीन लोग गिरफ्तार, लाखों रुपये की हेरोइन जब्त

नवी मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल के एक सीनियर अफसर ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर ANC अधिकारियों की टीम ने तुर्भे के एक आवासीय इलाके में मौजूद एक फ्लैट पर छापा मारा. जहां से गिरफ्तारी की गई और ड्रग्स बरामद की गई.

पुलिस ने पहले दो भाईयों को पकड़ा, फिर तीसरा आरोपी गिरफ्त में आया पुलिस ने पहले दो भाईयों को पकड़ा, फिर तीसरा आरोपी गिरफ्त में आया
aajtak.in
  • नवी मुंबई,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

Navi Mumbai Anti-Narcotics Cell: महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने पड़े गए तस्करों के कब्जे से 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन भी बरामद की है. अब पकड़े गए सभी आरोपियों से एंटी-नारकोटिक्स सेल के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

Advertisement

नवी मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल के एक सीनियर अफसर ने इस मामले में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर, एएनसी अधिकारियों की टीम ने तुर्भे के एक आवासीय इलाके में मौजूद एक फ्लैट पर छापा मारा. जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

संबंधित अधिकारी के मुताबिक, पकड़े गए दोनों आरोपी सगे भाई हैं. जिनकी शिनाख्त इक्थरुल इरशाद शेख (25) और सत्तारुल इरशाद शेख (22) के तौर पर हुई. पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने फिरोजाबी हासिम शेख (38) से ड्रग्स खरीदे थे, जिसे बाद में पुलिस ने खोजकर गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अब प्रतिबंधित पदार्थ के स्रोत की जांच कर रही है और नेटवर्क में शामिल संभावित खरीदारों की पहचान कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement