Advertisement

राहगीरों को अश्लील इशारे, सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव और हंगामा... पुलिस ने कई इलाकों से गिरफ्तार किए 21 किन्नर

नवी मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों से शिकायतें मिली थीं कि ट्रांसजेंडर राहगीरों को आपत्तिजनक इशारे करते हैं और नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों में शांति भंग करते हैं.

किन्नर राहगीरों को अश्लील इशारे करते थे (सांकेतिक चित्र) किन्नर राहगीरों को अश्लील इशारे करते थे (सांकेतिक चित्र)
aajtak.in
  • नवी मुंबई,
  • 01 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:04 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव मचाने और राहगीरों को अश्लील इशारे करने के आरोप में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से करीब दो दर्जन किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया है.  एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह कार्रवाई AHTC की टीम ने शिकायत मिलने के बाद की है.

नवी मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को स्थानीय निवासियों और अन्य लोगों से शिकायतें मिली थीं कि ट्रांसजेंडर राहगीरों को आपत्तिजनक इशारे करते हैं और नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों में शांति भंग करते हैं.

Advertisement

इसके बाद यह मामला नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (AHTC) के हवाले कर दिया गया. इस विशेष यूनिट पूरे मामले की तफ्तीश की और फिर आगे की कार्रवाई के लिए तीन टीमें बनाईं गईं. प्लान के मुताबिक, 30 जुलाई को AHTC ने नवी मुंबई के उरण फाटा, जुईनगर और एपीएमसी ट्रक टर्मिनल सहित विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी की.

छापेमारी के दौरान मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ (AHTC) की टीमों ने 21 ट्रांसजेंडरों को हिरासत में ले लिया. पुलिस अफसर ने बताया कि जुईनगर से 12, एपीएमसी ट्रक टर्मिनल से छह और उरण फाटा से तीन ट्रांसजेंडरों को हिरासत में लिया गया.

पुलिस अधिकारी  के मुताबिक, पकड़े गए किन्नरों के खिलाफ सीबीडी, नेरुल और एपीएमसी पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील कृत्य या गीत) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब इन सभी को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement