Advertisement

Maharashtra Crime: रोड रेज के दौरान पीट-पीटकर युवक की हत्या, एक ही परिवार के पांच सदस्य गिरफ्तार

पालघर के DCP पोर्निमा चौगुले-श्रृंगी ने बताया कि घटना सोमवार रात नाला सोपारा इलाके में हुई, जब पीड़ित अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था. तभी अचानक पीड़ित सौरभ मिश्रा की मोटरसाइकिल मुख्य आरोपी कौशिक चव्हाण से टकरा गई. इसी के बाद मामला बिगड़ा.

पुलिस ने रोड रेज की इस वारदात के संबंध में पांच लोगों को पकड़ा है पुलिस ने रोड रेज की इस वारदात के संबंध में पांच लोगों को पकड़ा है
aajtak.in
  • पालघर,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

Palghar Road Rage Bike Rider Murder: महाराष्ट्र के पालघर जिले में रोड रेज की घटना में 25 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक परिवार के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पालघर के पुलिस उपायुक्त (DCP) पोर्निमा चौगुले-श्रृंगी ने पीटीआई को बताया कि घटना सोमवार रात नाला सोपारा इलाके में हुई, जब पीड़ित अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था. तभी अचानक पीड़ित सौरभ मिश्रा की मोटरसाइकिल मुख्य आरोपी कौशिक चव्हाण से टकरा गई और इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

Advertisement

डीसीपी पोर्निमा चौगुले-श्रृंगी के मुताबिक, कौशिक चव्हाण के परिवार के सदस्य भी जल्द ही इस लड़ाई में शामिल हो गए और उन सभी ने मिलकर सौरभ मिश्रा और उनके दोस्त पर लोहे की छड़ों और अन्य हथियारों से हमला कर दिया. सड़क पर ये मंजर देखकर अफरा तफरी का माहौल बन गया. 

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घायल सौरभ मिश्रा को अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डीसीपी ने आगे बताया कि आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement