Advertisement

जमीनी विवाद, हाथ में पिस्तौल और धमकी... विवादित IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा का पता लगाने में पुणे पुलिस नाकाम

विवादित IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक जमीनी विवाद को लेकर वो हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमका रहीं थीं. ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुणे पुलिस अभी तक मनोरमा का पता नहीं लगा पाई है पुणे पुलिस अभी तक मनोरमा का पता नहीं लगा पाई है
aajtak.in
  • पुणे,
  • 15 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

विवादित प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ भूमि विवाद में मामला दर्ज हो चुका है. लेकिन अभी तक पुणे पुलिस मनोरमा से संपर्क नहीं कर पाई है. जिसे पुलिस की नाकामी माना जा रहा है.

दरअसल, विवादित अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक जमीनी विवाद को लेकर वो हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमका रहीं थीं. ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement

पुण के एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक टीम शहर के बानेर रोड स्थित मनोरमा के बंगले का दौरा करने गई, लेकिन उनका पता नहीं लगा पाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ रविवार और सोमवार को उनके घर गई, लेकिन वे आवासीय परिसर में एंट्री ही नहीं कर पाए.

पुलिस अफसर का कहना है कि मनोरमा का मोबाइल फोन भी बंद है. एक बार जब हम उनका पता लगा लेंगे, तो जांच शुरू की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुणे ग्रामीण पुलिस ने खेडकर दंपति और पांच अन्य लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति को हटाना या छिपाना) सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

आपको फिर से बता दें कि यह मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दर्ज किया गया है, जिसमें मनोरमा अपने सुरक्षा गार्डों के साथ पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में हाथ में पिस्तौल लिए कुछ लोगों के साथ तीखी बहस करती दिख रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement