
विवादित प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ भूमि विवाद में मामला दर्ज हो चुका है. लेकिन अभी तक पुणे पुलिस मनोरमा से संपर्क नहीं कर पाई है. जिसे पुलिस की नाकामी माना जा रहा है.
दरअसल, विवादित अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक जमीनी विवाद को लेकर वो हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमका रहीं थीं. ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुण के एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पुणे ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक टीम शहर के बानेर रोड स्थित मनोरमा के बंगले का दौरा करने गई, लेकिन उनका पता नहीं लगा पाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ रविवार और सोमवार को उनके घर गई, लेकिन वे आवासीय परिसर में एंट्री ही नहीं कर पाए.
पुलिस अफसर का कहना है कि मनोरमा का मोबाइल फोन भी बंद है. एक बार जब हम उनका पता लगा लेंगे, तो जांच शुरू की जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुणे ग्रामीण पुलिस ने खेडकर दंपति और पांच अन्य लोगों के खिलाफ पौड पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति को हटाना या छिपाना) सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
आपको फिर से बता दें कि यह मामला सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद दर्ज किया गया है, जिसमें मनोरमा अपने सुरक्षा गार्डों के साथ पुणे के मुलशी तहसील के धडवाली गांव में हाथ में पिस्तौल लिए कुछ लोगों के साथ तीखी बहस करती दिख रही थीं.